DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा SIR अभियान:कौशांबी में मतदाता सूची अपडेट होगा, BLO घर-घर पहुंचकर करेंगे प्रपत्रों का वितरण

कौशांबी। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जिले में 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चल रहा है। भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा तय कार्यक्रम के तहत BLO घर-घर पहुंचकर गणना प्रपत्रों का वितरण और एकत्रीकरण कर रहे हैं। मतदाताओं की सुविधा के लिए जनपद स्तर पर एक डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर स्थापित किया गया है। यह सेंटर रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहेगा।किसी भी जानकारी के लिए मतदाता टोल फ्री नंबर 05331-1950 पर संपर्क कर सकते हैं। मतदाताओं के लिए जरूरी, कैसे खोजें नाम और भरें फॉर्म उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता गणना प्रपत्र भरने और वर्ष 2003 की मतदाता सूची से अपने परिवारजन का नाम खोजने के लिए ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आयोग द्वारा कई लिंक जारी किए गए हैं। 2003 की वोटर लिस्ट डाउनलोड व नाम खोजने के लिए:https://ift.tt/LygfPSQ अपने BLO व ERO की जानकारी देखने के लिए:https://ift.tt/adpoMfB EPIC नंबर डालकर BLO और ERO का नाम व मोबाइल नंबर मिल जाएग अधिकारियों का कहना है कि इस प्रक्रिया से मतदाता सूची को और अधिक सटीक एवं अद्यतन किया जा सकेगा। जिलेभर में BLO को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम सूची से छूटने न पाए।


https://ift.tt/uXpDLoq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *