नया साल नजदीक आते ही आगरा के ताजमहल पर पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। आज भी सुबह से ही देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी ताजमहल पहुंचते नजर आए, जिससे दोनों प्रमुख प्रवेश द्वारों पर लंबी कतारें लग गईं।वहीं नए साल पर पर्यटकों की संख्या एक लाख से अधिक पहुंच सकती है। जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आम दिनों में रोजाना करीब 30 से 40 हजार पर्यटक ताजमहल का दीदार कर रहे हैं, जबकि वीकेंड पर यह संख्या 50 हजार से अधिक पहुंच गई थी। जानकारों के अनुसार नए साल के मौके पर यह संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है। ऑफलाइन टिकट लेकर 15 हजार से अधिक पर्यटक आए
आज ऑफलाइन टिकट लेकर 15 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल पहुंचे, जबकि ऑनलाइन टिकट के जरिए 14 हजार से ज्यादा सैलानियों ने प्रवेश किया। इस तरह कुल मिलाकर 35 हजार से अधिक पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया। सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाते नजर आए लोग
पर्यटकों की बढ़ती संख्या के चलते ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर सुबह से ही लंबी लाइनें लगी रहीं। परिसर के अंदर पर्यटक ताजमहल के साथ सेल्फी और तस्वीरें खिंचवाते नजर आए। वहीं बाहर डायना बेंच पर बैठकर पर्यटकों ने ताजमहल की पृष्ठभूमि में फोटो ली और अलग-अलग पोज देते दिखाई दिए। इसके साथ ही विदेशी पर्यटक भी भारतीय परिधानों में नजर आए। कई विदेशी सैलानी भारतीय ड्रेस पहनकर ताजमहल के सामने पोज देते हुए तस्वीरें खिंचवाते दिखे। दिनभर ताजमहल परिसर में पर्यटकों की चहल-पहल और रौनक बनी रही।
https://ift.tt/JLmXlGi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply