नए साल के स्वागत को लेकर आगरा में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 31 दिसंबर की रात के लिए शहर के प्रमुख होटल, बार और रेस्टोरेंट्स में खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्थिति यह है कि ज्यादातर जगहों पर एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है और कई आयोजनों के टिकट लगभग सोल्ड आउट बताए जा रहे हैं। देखिए किस होटल और कैफ में क्या है तैयारी एयर बार किचन (मॉलिक्यूल)
मॉल रोड स्थित एयर बार किचन (मॉलिक्यूल) में ‘द लक्ज़ काउंटडाउन रोड टू 2026’ थीम पर न्यू ईयर ईव पार्टी रखी गई है। यहां लाइव परफॉर्मेंस, डीजे, मिडनाइट काउंटडाउन और कपल एंट्री पैकेज के साथ अनलिमिटेड फूड-ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई है। पीएल पैलेस
वहीं पीएल पैलेस के मैनेजिंग स्टाफ के अनुसार 31 दिसंबर की रात के लिए इन-हाउस DJ की व्यवस्था की गई है। अर्बन डेक रेस्टोरेंट में कपल एंट्री के साथ सेलिब्रेशन होगा, जबकि ‘मेड इन पंजाब’ रेस्टोरेंट में स्टार्टर्स के साथ बुफे रहेगा। यहां लगभग 150 लोगों की गेदरिंग की उम्मीद है। सॉल्ट कैफे किचिन एंड बार
सॉल्ट कैफे किचिन एंड बार में भी 31 दिसंबर की रात प्लैटिनम पोर एनवाईई 2026 के तहत लाइव डीजे परफॉर्मेंस रखी गई है। आयोजकों के अनुसार यहां भी भारी संख्या में बुकिंग पहले ही हो चुकी है। वहीं यूसी अनप्लग्ड में न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन के लिए DJ तान्या चमोली और सपोर्टिंग एक्ट DJ सनी परफॉर्म करेंगे। फतेहाबाद रोड स्थित इस वेन्यू पर युवाओं के बीच खासा क्रेज देखा जा रहा है। आगरा क्लब लिमिटेड
आगरा क्लब लिमिटेड में पारिवारिक अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारी की गई है। यहां सेलिब्रेशन बैंड, डीजे, डांस ट्रूप और लाइव सिंगिंग के साथ एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज रखा गया है। क्लब प्रबंधन के अनुसार यह कार्यक्रम हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। माय बार एंड हेडक्वार्टर
माय बार एंड हेडक्वार्टर के मैनेजर हनी गुलाटी ने बताया कि 31 दिसंबर के लिए स्पेशल नाइट का आयोजन किया गया है, जिसमें चंडीगढ़ से DJ शानि आ रही हैं। कपल एंट्री फीस 11 हजार रुपये रखी गई है, जिसमें अनलिमिटेड फूड, सॉफ्ट व हार्ड ड्रिंक्स, किड्स जोन और फैमिली एंटरटेनमेंट की व्यवस्था है। यहां करीब 200 लोगों की गेदरिंग का अनुमान है और अधिकतर टिकट बिक चुके हैं। न्यू ईयर ईव को लेकर आगरा में होटल, बार और रेस्टोरेंट्स पूरी तरह तैयार हैं। अधिकतर जगहों पर टिकट पहले ही बिक चुके हैं और लगभग सभी वेन्यू हाउसफुल चल रहे हैं। शहरवासी 2026 के स्वागत के लिए खास इंतजामों के बीच जश्न मनाने को तैयार नजर आ रहे हैं।
https://ift.tt/2m6vIeU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply