नए साल की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और शहर जश्न के रंग में पूरी तरह रंग गया है। 31 दिसंबर की रात को 2026 के स्वागत के लिए होटल, क्लब और रेस्टोरेंट्स में भव्य न्यू ईयर ईव पार्टियों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। लाइव म्यूजिक, नामी डीजे, सूफी नाइट, थीम पार्टियां और अनलिमिटेड फूड–ड्रिंक्स के साथ शहर भर में जश्न का माहौल रहेगा। द कॉनवे मेरठ में फैमिली स्पेशल न्यू ईयर सेलिब्रेशन
द कॉनवे में न्यू ईयर ईव पर कपल और फैमिली के लिए खास आयोजन किया गया है। एंट्री फीस 3999 रुपये रखी गई है। यहां लाइव डीजे,म्यूजिक,अनलिमिटेड फूड और सॉफ्ट बेवरेज के साथ कपल व बच्चों के डांस, फैशन शो, गेम्स, परफॉर्मेंस, लकी ड्रॉ और अनलिमिटेड गिफ्ट्स मिलेंगे। सम्राट हेवन्स में शाम 7 से रात 12 बजे तक धमाकेदार जश्न
सम्राट हेवन्स में न्यू ईयर पार्टी शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी। यहां कपल एंट्री का शुल्क 5100 रुपये और प्रति व्यक्ति 2550 रुपये रखा गया है। सिंगल लेडीज को एंट्री मिलेगी, जबकि सिंगल जेंट्स को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 10 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 1000 रुपये शुल्क तय किया गया है। पार्टी में अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स के साथ डीजे आर्यन म्यूजिक की कमान संभालेंगे।
होटल हार्मनी इन में ग्रैंड न्यू ईयर पार्टी
होटल हार्मनी इन में 2026 के स्वागत के लिए भव्य न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया गया है। यहां लाइव परफॉर्मेंस में पर्कशनिस्ट प्रोजेक्ट वाइब आकर्षण का केंद्र रहेगा।
यहां दो पैकेज रखे गए हैं- फीमेल स्टैग के लिए 3000 रुपए और मेल स्टैग के लिए 4000 रुपए (ग्रुप के साथ ही अनुमति) रखी गई है। 5 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए 2000 और 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए 3000 रुपये शुल्क तय किया गया है। ब्रावुरा में फैमिली और कपल्स के लिए खास पार्टी
ब्रावुरा में 31 दिसंबर को न्यू ईयर पार्टी का आयोजन किया जाएगा। कपल एंट्री 7999 रुपये रखी गई है। पार्टी में डीजे वीकटू, महरीन और एजे दिल्लीवाला परफॉर्म करेंगे। यहां अनलिमिटेड फूड और बेवरेज के साथ केवल फैमिली और कपल्स को ही एंट्री दी जाएगी। रोमियो लेन में ‘2026 टेकऑफ’ थीम पार्टी
रोमियो लेन, मेरठ में ‘2026 टेकऑफ’ थीम पर शानदार न्यू ईयर ईव पार्टी आयोजित होगी। पार्टी रात 9:30 बजे से शुरू होगी। लाइव परफॉर्मेंस देंगे मिस्टर ब्लैक एंड व्हाइट और म्यूजिक नाइट को और खास बनाएंगे डीजे ऐडी। ओरा लाउंज में फ्री एंट्री
ओरा लाउंज में 31 दिसंबर को शाम 7 बजे से न्यू ईयर पार्टी होगी। यहां एंट्री पूरी तरह फ्री रखी गई है। इन्फ्यूजन क्लब में कपल एंट्री मात्र 499 रुपये
इन्फ्यूजन क्लब में न्यू ईयर पार्टी के लिए खास ऑफर दिया गया है। यहां कपल एंट्री सिर्फ 499 रुपये रखी गई है। पार्टी रात 9 बजे से शुरू होगी, जहां डीजे उर्वी और डीजे रोहित म्यूजिक से धमाल मचाएंगे। मार्स रिसॉर्ट (पिरामिड) में स्टार सिंगर की परफॉर्मेंस
मार्स रिसॉर्ट के पिरामिड, तीसरी मंजिल पर 31 दिसंबर की रात 8 बजे से न्यू ईयर पार्टी आयोजित होगी। पार्टी में स्टार सिंगर थॉमस गिल लाइव परफॉर्मेंस देंगे। मॉलिक्यूल में ‘न्यू ईयर स्पार्क – स्टेप इनटू 2026’
गढ़ रोड स्थित मॉलिक्यूल में खास न्यू ईयर ईव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। यहां डीजे ग्रेसी के साथ न्यू ईयर 2026 सेलिब्रेशन होगा। पार्टी रात 9 बजे से शुरू होगी। कपल एंट्री 6499 रुपये रखी गई है, जिसमें मिडनाइट फायरवर्क्स, लाइव डीजे काउंटडाउन और फोटोबूथ फन शामिल रहेगा। महाराजा हाउस ऑफ टेस्ट में सूफी नाइट
31 दिसंबर को महाराजा हाउस ऑफ टेस्ट में दम साज सूफी कव्वाली बैंड द्वारा लाइव सूफी नाइट आयोजित होगी। कपल पास 4999 रुपये, मेल स्टैग 3999 रुपये, फीमेल स्टैग 2999 रुपये और बच्चों का पास 1499 रुपये तय किया गया है। यहां अनलिमिटेड फूड और प्री-बूज़ का समय शाम 7:45 बजे से 11 बजे तक रहेगा । सूफी कव्वाली और उसके बाद ब्लैक एंड गोल्ड लग्जरी थीम में डीजे नाइट होगी। इस तरह शहर में 31 दिसंबर की रात को म्यूजिक, डांस और जश्न के बीच 2026 का स्वागत किया जाएगा। अलग–अलग बजट और थीम की पार्टियों के चलते युवाओं से लेकर परिवारों तक के लिए न्यू ईयर ईव खास रहने वाली है।
https://ift.tt/RjBIceS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply