गोरखपुर में न्यू ईयर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए शहर के तमाम होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में लाइव DJ, अनलिमिटेड फूड, बॉलीवुड नाइट, लाइव कंसर्ट, आतिशबाजी और काउंट डाउन के साथ न्यू ईयर का वेलकम किया जाएगा। हर जगह तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। एक तरफ 31st नाइट की जश्न के लिए सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र नौका विहार के लेक क्विन पर गजल नाइट की धूम रहेगी। वहीं दूसरी ओर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह अपने शानदार परफॉर्मेंस से जलवा बिखेरेंगी। इसके अलावा फॉरेस्ट क्लब, सैवी रिसॉर्ट, कोजी रिसॉर्ट, गोरखपुर क्लब, कोर्टयार्ड बाय मैरियट जैसे शहर के लगभग सभी होटल, रेस्टोरेंट और क्लब में तमाम मशहूर हस्तियां जश्न में तड़का लगाएंगी। सेलिब्रेशन के लिए जमकर प्री बुकिंग हो रही है। कई जगहों पर सीट फुल हो चुकी है। उधर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए जगह- जगह स्पेशल फोर्स तैनात किया जाएगा। ज्यादा भीड़ वाले जगहों पर दंगाइयों पर खास ध्यान दिया जाएगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में अक्षरा सिंह के साथ डांस का मिलेगा मौका न्यू ईयर जश्न के लिए शहर के सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र नौका विहार के फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह अपने शानदार गानों और डांस से जलवा बिखेरेंगी। इसके साथ ही यहां उड़ान बैंड के साथ प्रांची सिंह का स्पेशल सिंगिंग परफॉर्मेंस, दिल्ली से आया लाइव डीजे, अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज फूड, फायर शो, मिड नाइट फायर वर्क के साथ रूफ टॉप पर फैमिली के लिए स्पेशल कैबन भी अवेलेबल होगा। रेस्टोरेंट की CEO प्राची ने बताया कि 31st की दोपहर तक डेकोरेशन पूरा हो जायेगा। सुरक्षा के भी इंतजाम किया गया है। फैमिली, दोस्त और लव बर्ड हर किसी के लिए स्पेशल व्यवस्था की गई है। लेक क्विन पर सजेगा गजल- ए- शाम वहीं लेक क्विन क्रूज पर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। टी-सीरीज गजल गायक दीपक त्रिपाठी अपने गजलों से शाम को रंगीन बनाएंगे। साथ ही आतिशबाजी, लाइव डीजे, फूड और न्यू ईयर काउंट डाउन से नए साल का स्वागत किया जाएगा। लेक क्विन क्रूज के मेंबर राजन राय ने बताया अभी तक 100 के आसपास फैमिली की बुकिंग आ गई है। इसके अलावा सिंगल और कपल की भी ढेरों बुकिंग हैं। हर साल की तरह इस साल भी शानदार आयोजन किया जा रहा। फॉरेस्ट क्लब में लाइव DJ से मचेगा धमाल इसी तरह देवरिया बाई पास स्थित फॉरेस्ट क्लब में भी धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया गया है। स्पेशल डीजे नाइट में बॉलीवुड गाने का तड़का लगाने के लिए डीजे गीत, डीजे हायंकी और डीजे ड्रिजि को बुलाया गया है। इसके साथ ही अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स भी मिलेगा। फायर वर्क, फ्लैश लाइट काउंट डाउन और बोन फायर के साथ अनलिमिटेड फन और एंजॉयमेंट का शानदार आयोजन किया गया है। DJ विद निया और फितूर बैंड से कोर्टयार्ड बाय मैरियट में होगा जश्न 31st नाइट को शानदार बनाने के लिए नौका विहार स्थित शहर के फाइव स्टार होटल कोर्टयार्ड बाय मैरिएट में DJ विद निया और फितूर बैंड का जलवा रहेगा। लाइव डांस, डीजे और अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स जश्न को रोमांच भरेगा, बच्चों से लेकर बड़ों हर किसी के लिए एरेंजमेंट रहेगा। सेवी एग्जोटिका में लाइव परफॉर्म करेंगी अक्षरा सिंह पादरी बाजार स्थित सेवी एस्कोट रिजॉर्ट भी ग्रैंड न्यू ईयर पार्टी ऑर्गनाइज की जा रही है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रिजॉर्ट शाम 8 बजे से प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह लाइव सिंगिंग से हजारों दर्शकों को एंटरटेन करेंगी। साथ ही लाइव बैंड और डीजे नाइट में भी धमाल मचेगा इस पार्टी में फ्री फेस मास्क मिलेगा। साथ ही फ्री पार्किंग की व्यवस्था भी है। यहां सिर्फ एंट्री चार्ज ही लगेगा इसके अलावा फ्री वेज और नॉनवेज फूड भी मिलेगा। कोजी रिजॉर्ट में भोजपुरी स्टार रक्षा गुप्ता होंगी सेलिब्रेटी गेस्ट मेडिकल कॉलेज के पास स्थित कोजी रिजॉर्ट में फेमस भोजपुरी स्टार रक्षा गुप्ता सेलिब्रेटी गेस्ट के तौर पर आएंगी। इनके साथ 10 से भी ज्यादा कलाकार 31st नाइट सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाएंगे। लाइव बैंड और डीजे जश्न को दोगुना करेंगे। खास बात यह है कि इस पार्टी में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी फ्री है। साथ ही अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स की व्यवस्था भी की गई है। वहीं कॉकटेल के लिए चार्ज देना होगा। शुभू, निखिल,करन सहारा स्टेट क्लब में डांस फ्लोर पर देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस वहीं सहारा स्टेट क्लब में होने वाले ना ईयर पार्टी के वेन्यू में बदलाव हो चुका है। अब पादरी बाजार स्थित ओपन स्काई गार्डन में सेलिब्रेशन किया जायेगा। ऑर्गनाइजर का कहना है कि ठंड को देखते हुए इवेंट का केवल वेन्यू ही चेंज किया गया है। सेलिब्रेशन में कोई बदलाव नहीं होगा। यहां स्पेशल गेस्ट के तौर पर गोरखपुर के फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर राहुल दोस्त पहुंचने वाले हैं। साथ ही फेमस डांसर्स का परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा। शुभू माइकल, निखिल सैनी और करन माइकल तीनों आर्टिस्ट अपने बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से जश्न में जान डालेंगे। यहां भी तमाम तरह की एक्टिविटी फायर वर्क्स, लाइव डीजे, अनलिमिटेड फूड एंड फन, सिंगिंग, डांसिंग और ग्रैंड काउंट डाउन के साथ न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा। रेट्रो थीम में नजर आएगा रिगालिया रिजॉर्ट शहर के तमाम जगहों पर हो रहे सेलिब्रेशन में सबसे अलग आयोजन राजेंद्र नगर स्थित रिगालिया रिसॉर्ट में होगा। यहां पार्टी में शामिल होने वाले मेंबर्स को रेट्रो थीम को फॉलो करना पड़ेगा। सभी लोग 90’S के बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस के की तरह कपड़े और मेकअप में नजर आएंगे। शाम 7 बजे से सेलिब्रेशन शुरू हो जाएगा। लाइव डीजे, बैंड और डांस और तमाम इंतजाम होंगे। जिससे यहां शामिल होने वाले लोगों के लिए दिन यादगार बनेगा। इतने रुपए में मिलेंगे पास
शहर के अलग- अलग वेन्यू पर अलग- अलग रेट फिक्स हैं। जिनमें स्टैग यानि सिंगल एंट्री के लिए 999 से 3 ,999 रुपए, कपल एंट्री के लिए कम से कम 2,999 से 7499 रुपए, फैमिली की एंट्री लगभग 5500 रुपए तक चार्ज लगेंगे। कई जगहों पर मेल और फीमेल के तौर पर चार्ज रखे गए हैं। सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
गोरखपुर में नए साल के दिन जिले में सुरक्षा के लिहाज से 7 सीओ, 34 इंस्पेक्टर, 255 एसआई, 770 कॉन्स्टेबल और 120 महिला पुलिसकर्मी की डयूटी लगाई गई है। जिससे किसी भी तरह के अराजक तत्वों पर नजर रखी जा सके। ताकि न्यू ईयर का जश्न में कोई दिक्कत न आए।
https://ift.tt/Dhcrjo7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply