31st और 1st जनवरी को मथुरा में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। यहां के वृंदावन और बरसाना में दस लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित और व्यवस्थित तरीके से दर्शन के लिए 600 पुलिस कर्मी तैनात किये गए हैं। वहीं बरसाना के श्री जी मंदिर में वन वे व्यवस्था की गयी है। नई ईयर को स्वागत के लिए मथुरा के सौ से ज्यादा होटलों में खास तैयारी की गयी है। वृंदावन में रहेगी भीड़ 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए सबसे ज्यादा भीड़ वृंदावन में रहने की संभावना है। यहां देश विदेश से आने वाले भक्त मंदिरों में भगवान के दर्शन कर नए साल की शुरुआत करने के लिए पहुंचे हैं। सबसे ज्यादा भीड़ बांके बिहारी,राधा बल्ल्भ,निधिवन,राधा रमण और रंगनाथ मंदिर में रहेगी। इसके अलावा श्रद्धालु यहां के अन्य मंदिरों में भी जायेंगे। यह किये इंतजाम वृंदावन में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। वृंदावन में 600 से ज्यादा पुलिस कर्मी भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थित तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए तैनात किये गए हैं। बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु विद्यापीठ चौराहा से होते हुए जायेंगे। यह श्रद्धालु मंदिर 2 और 3 नंबर गेट से प्रवेश कर 1 और 4 नंबर गेट से बहार निकलेंगे। शहर में नहीं चलेंगे ऑटो और ई रिक्शा वृंदावन में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए बहार से आने वाले किसी वाहन को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा इसके अलावा ऑटो और ई रिक्शा भी शहर के अंदर नहीं चलेंगे। वृंदावन कोतवाली प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि बाइक राइड कराने वालों पर भी सख्ती की जाएगी। शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटवा दिया गया है। कमिश्नर,DIG ने देखे इंतजाम वृंदावन और बरसाना में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मथुरा पुलिस और प्रशासन द्वारा किये गए इंतजामों का कमिश्नर और DIG ने निरिक्षण किया। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उप-महानिरीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने वृंदावन के बाद बरसाना स्थित विश्व प्रसिद्ध राधा-रानी मन्दिर को जोड़ने वाली गलियों, मार्गों, सीढ़ियों आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के मार्गों में स्थित दुकानदारों से आग्रह किया कि अपने दुकानों का सामान अंदर रखे मार्ग को अवरुद्ध न करे। उन्होंने श्रद्धालुओं, पर्यटकों, दर्शनार्थियों आदि हेतु की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी अधिकारी सीढ़ियों के मार्ग से श्री राधा-रानी जी मंदिर पहुंचे। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बरसाना में यह रहेगी व्यवस्था बरसाना में श्रद्धालु सुदामा चौक स्थित पुरानी सीढ़ी से मंदिर में प्रवेश कर राधा रानी के दर्शन करने के बाद जयपुर मंदिर होते हुए बहार निकलेंगे। मंदिर के रिसीवर सुशील गोस्वामी ने बताया कि दो दिन बुधवार और गुरुवार को गहवर वन यानि छोटी परिक्रमा बंद रहेगी। यहां करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा नए साल पर यह करना गलत नव वर्ष मनाने वालों के लिए संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि उत्साह में शराब पीते हैं,पार्टी मनाते हैं, मांस खाते हैं,व्यभिचार करते है यह सब गलत बात है। उन्होंने कहा नए वर्ष को मंगलमय मनाने के लिए नशा छोड़ने का नियम लो। जो आजतक करते रहे वह इस वर्ष में नहीं,अब मेरा नया वर्ष नया जीवन। होटलों में की तैयारी न्यू ईयर सेलिवरेट करने के लिए मथुरा के होटलों में खास तैयारी की गयी है। यहां के सौ से ज्यादा होटल में लोग न्यू ईयर पार्टी करेंगे। यहां डांस,खाना पीना होगा। हालांकि यहां किसी बड़े सेलिब्रेटी का प्रोग्राम नहीं है लेकिन स्थानीय कलाकार अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।
https://ift.tt/kPJDx3K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply