2025 की आखिरी सुबह यानी बुधवार को आगरा में कड़ाके की ठंड पड़ी। शीतलहर और ओस की बूंदों ने गलन और बढ़ा दी, जिससे सुबह के समय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, घने कोहरे ने ट्रेनों का टाइम टेबल पूरी तरह पटरी से उतार दिया। कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे और हाईवे पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो गया। कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए, जबकि सुबह के समय सफर करने वाले लोगों को खासा सतर्क रहना पड़ा। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर की शाम को घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऐसे में यदि आप न्यू ईयर पार्टी के लिए बाहर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन वर्षों की तुलना में इस बार इन दिनों की रातें सबसे अधिक ठंडी दर्ज की जा रही हैं। देखिए पिछले 3 सालों में 30 दिसंबर की तापमान की स्थिति… तापमान में उतार-चढ़ाव जारी आगरा में दिसंबर में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। किसी दिन रात का तापमान कम हो जाता है तो किसी दिन, दिन के तापमान में कमी आ जाती है। ऐसे में कभी रात तो कभी दिन में ठंड बढ़ रही है। 29 दिसंबर की अपेक्षा 30 दिसंबर को अधिकतम तापमान में जहां बढ़ोत्तरी हुई वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिछले दिनों तापमान की स्थिति पूर्वानुमान: तापमान में होगी गिरावट मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर को दिनभर हल्का कोहरा छाया रह सकता है। कुछ समय के लिए हल्की धूप निकलने की संभावना है। वहीं, शाम को एक बार फिर से कोहरा परेशान कर सकता है। आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है। 1 जनवरी को सुबह कोहरा या धुंध रहेगी। ये रह सकती है तापमान की स्थिति
https://ift.tt/tlKiywT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply