DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

300 KM दूर इंजीनियर पति को गर्लफ्रेंड संग पकड़ा:19 साल छोटी प्रेमिका संग नैनीताल में रंगरेलियां मना रहा था, टीचर पत्नी 3 दिन तक ढूंढा

पिछले 2 साल से मुझ पर क्या बीत रही है…मैं बता नहीं सकती। मेरे पति की सैलरी करीब एक लाख रुपए है, लेकिन वह घर के खर्चे के लिए एक रुपया भी नहीं देता। अपने बेटे से भी उसे कोई मतलब नहीं है। मेरे पति जिस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, उसी ऑफिस में काम करने वाली 19 साल छोटी लड़की से उनका अफेयर चल रहा है। नए साल पर वह उसी गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल घूमने गए थे। 4 दिन तक मेरी कॉल तक रिसीव नहीं की। मैं अपनी बहन और मायके के लोगों के साथ गाजियाबाद से 300 किमी दूर नैनीताल पहुंची। वहां मैंने एक-एक होटल की तलाशी ली। तीन की खोज के बाद मैंने अपने पति अभिषेक को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ देखा, तो मेरी दुनिया जैसे उजड़ गई। यह कहना है गाजियाबाद की सरकारी टीचर प्रीति शर्मा का। प्रीति शर्मा के पति अभिषेक शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ न्यू ईयर की पार्टी मनाने नैनीताल गए थे। पत्नी प्रीति शर्मा ने वहां पहुंचकर उन दोनों को पकड़ लिया। अब पढ़िए प्रीति शर्मा ने दैनिक भास्कर को क्या बताया… अब जानिए पूरा मामला…. 11 साल पहले हुई शादी वेव सिटी की रहने वाली प्रीति शर्मा (35) की शादी 11 साल पहले श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद के रहने वाले अभिषेक शर्मा (43) के साथ हुई थी। प्रीति शर्मा यूपी के बहराइच जिले के एक स्कूल में सरकारी टीचर हैं। वहीं, पति अभिषेक नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। एक साढ़े पांच साल का बेटा है। प्रीति शर्मा ने कहा- करीब ढाई साल से मेरे पति का अचानक व्यवहार बदल गया। जब भी मैं छुट्‌टी लेकर घर आती तो वह घर नहीं आता। ऑफिस का वर्क बताकर दूसरी जगह निकल जाता। 2 साल पहले मैंने पति की चैट देखी तो मुझे शक हुआ कि मेरे पति का किसी लड़की से अफेयर चल रहा है। रात में भी पति किसी लड़की से वॉट्सऐप पर चैट करता था। मैंने उसे बात करने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना। उसने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया। मैंने थाने में शिकायत की बात कही तो मुझे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। मैंने सोचा कि मैं बहराइच से वेस्ट यूपी में ट्रासंफर ले लूं। इसके लिए मैंने आवेदन करने के लिए बोला तो उसने मुझसे झूठ बोला। कहा- तुम्हारा आवेदन मैंने कर दिया। वह चाहता था कि मैं बहराइच में ही रहूं। 19 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ रह रहा प्रीति शर्मा ने कहा- मैं पति पर नजर रखने लगी। मैंने सोच लिया था कि अब उसे लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ के रहूंगी। पति अक्सर ऑफिस के काम का बहाना बनाकर बाहर जाने लगा। मुझे शक था कि वह कुछ गलत कर रहा है, लेकिन वह लगातार झूठ बोलता रहा। बाद में पता चला कि पति का जिससे अफेयर चल रहा है वह लड़की उन्हीं के ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसका नाम शालिनी सिंह और उन्नाव की रहने वाली है। वह मेरे पति से 19 साल छोटी है। वह नोएडा में रहती है। मेरा पति अपनी पूरी सैलरी इसी पर खर्च कर रहा है। पति ने ससुराल में अफवाह फैला दी कि हम दोनों का तलाक हो गया है और कोर्ट में केस चल रहा है। प्रीति शर्मा ने कहा- ये सब जानकारी मिलने के बाद मैं 26 की रात को छुट्‌टी लेकर बहराइच से गाजियाबाद आई। ससुराल में पति नहीं मिला और न ही उसने काॅल उठाई। मुझे पता चला कि वह अपनी गाड़ी से कहीं घूमने गया है। किसी परिचित से पता चला कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नैनीताल गया है। होटल के बाहर कार में गर्लफ्रेंड के साथ मिला पति अभिषेक शर्मा 27 दिसंबर को मैं अपनी बहन और मायके के लोगों के साथ गाजियाबाद से नैनीताल पहुंची। 3 दिन तक दिन-रात एक-एक होटल की तलाशी की। 29 दिसंबर की दोपहर मैंने एक होटल के बाहर अपने पति की होंडा सिटी कार खड़ी देखी। अभिषेक और उसकी गर्लफ्रेंड दोनों कार के अंदर थे। मुझे देखकर वो भागने की कोशिश की। प्रीति शर्मा ने कहा- मैं उसकी तरफ दौड़ी तो उसने कार से मुझे टक्कर मार दी। मैं गाड़ी के बोनट पर आ गई। उसने करीब 150 मीटर तक मुझे घसीटा। मेरा हाथ टूट गया और पैर फ्रैक्चर हो गया। आसपास के लोग ने किसी तरह उसे रोक। मौके पर भीड़ लगी तो पुलिस भी आ गई। मैंने पुलिस को पूरा मामला बताया। जिसके बाद पुलिस अभिषेक को थाने में गई। हमने वहां भी पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस टरकाती रही। मैंने पति से पूछा यह क्या है। इसके बाद पति ने कहा कि यह मेरे साथ में काम करनी वाली शालिनी है। इस दौरान शालिनी मौके से भाग निकली। दोनों एक एक होटल में 4 दिन से रुके थे। मैंने होटल से दोनों के नाम, पति और अन्य जानकारी भी निकलवाई। पति ने मुझे जिंदा लाश बना दिया प्रीति शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद के वेव सिटी थाने में भी पति अभिषेक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। मेरी जिंदगी बर्बाद हो रही है। नैनीताल के तल्लीताल थाने में पुलिस ने काउसलिंग कराई, पति को छोड़ा, न कोई कार्रवाई की। न ही कार जब्त की। इसके बाद पति फिर गायब है। प्रीति शर्मा ने गाजियाबाद पुलिस से शिकायत कर पति और उसकी गर्लफ्रेंड पर कार्रवाई की मांग की है। —————————- ये खबर भी पढ़िए- रैपिड-ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की सगाई हुई:गाजियाबाद में एक हफ्ते में शादी; लड़की BCA, लड़का ‌B.Tech कर रहा गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन में गंदी हरकत करने वाले छात्र-छात्रा की इंगेजमेंट (सगाई) करा दी गई। साथ ही शादी की तारीख भी फिक्स कर दी गई। एक सप्ताह में दोनों की शादी कर दी जाएगी। पढ़ें पूरी खबर….


https://ift.tt/iVsuBLY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *