अमेठी जिले के संग्रामपुर थाने में तैनात दरोगा कर्मवीर सिंह को गुरुवार को लखनऊ में 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एंटी करप्शन टीम ने की। टीम ने दरोगा को फीनिक्स प्लासियो मॉल के गेट नंबर 7 के पास पकड़ा, जहां वह शिकायतकर्ता से रिश्वत की तय रकम ले रहे थे। गिरफ्तारी के बाद टीम ने मौके से 30 हजार रुपये बरामद किए। दरोगा कर्मवीर सिंह ने एक मामले में फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाने के लिए शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम को दी थी। सूचना मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। प्रारंभिक पूछताछ में दरोगा ने रकम लेने की बात स्वीकार कर ली है। टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दरोगा कर्मवीर सिंह मूल रूप से सीतापुर जिले के मिश्रिख तहसील के मानिकपुर गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह अमेठी के संग्रामपुर थाने में तैनात थे। इससे पहले, कमरौली में तैनाती के दौरान भेल (BHEL) निवासी व्यवसायी गंगाराम के पेट्रोल पंप की जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले में गंगाराम की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में दोनों पक्ष समझौते के लिए तैयार हुए, लेकिन दरोगा कर्मवीर ने वादी पक्ष से एफआर लगाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम ने उन्हें लखनऊ में ट्रैप किया। ट्रैप टीम के दरोगा त्रिभुवन प्रसाद वर्मा ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में आरोपी कर्मवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
https://ift.tt/o1RMeun
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply