बाराबंकी पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत 160 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सर्विलांस सेल और विभिन्न थाना पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक ने गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सर्विलांस टीम और थानों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों का पालन करते हुए, टीमों ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल का उपयोग किया। तकनीकी विश्लेषण, IMEI ट्रैकिंग और लोकेशन आधारित जांच के माध्यम से इन मोबाइलों का पता लगाया गया। देखें, 5 तस्वीरें… बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन पुलिस लाइन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए। अपने गुम हुए फोन वापस मिलने पर लोगों ने बाराबंकी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। बाराबंकी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल फोन गुम या चोरी होने की स्थिति में तत्काल नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं अथवा CEIR पोर्टल पर ऑनलाइन रिपोर्ट करें। पुलिस के अनुसार, यह पोर्टल मोबाइल को ब्लॉक करने, ट्रैक करने और उसकी शीघ्र बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
https://ift.tt/pNP9vJ8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply