सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विरासत गलियारा का निरीक्षण करने सोमवार को DM दीपक मीणा एवं SSP राजकरन नैय्यर पहुंचे। जलकल एवं पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के साथ दोनों अधिकारियों ने पांडेयहाता से धर्मशाला तक लगभग 3.5 किलोमीटर पैदल चलकर वहां हो रहे कार्य देखे। सड़क व नाले की जद में आए मकानों को तोड़ने के कारण भारी मात्रा में वहां मलबा पड़ा था। DM ने वहां से मलबा हटाने का निर्देश दिया। संभावना जताई जा रही है कि अपने अगले दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विरासत गलियारे के निर्माण कार्यों की प्रगति जान सकते हैं। दोनों अधिकारी दोपहर लगभग 1 बजे पांडेयहाता पहुंचे। वहां से वे पैदल ही निरीक्षण करते हुए आगे बढ़ने लगे। साथ मौजूद पीडब्ल्यूडी एवं जल निगम के अभियंताओं को उन्होंने काम तेज करने को कहा। उन्होंने कहा कि नीचे पड़ा मलबा तुरंत हटाया जाए। उसके बाद काम शुरू कराया जाए। मलबा हटाए बिना काम प्रभावित होगा। DM ने कहा कि जल्द ही पूरे मार्ग से मलबा हटा लिया जाए। पानी की पाइपलाइन कटने की आ रही थी शिकायत
इस क्षेत्र में खोदाई के चलते पानी की पाइप लाइन कटने की शिकायत भी आ रही थी। पीडब्ल्यूडी व जलकल के अधिकारियों में सामंजस्य की कमी भी नजर आयी। DM ने दोनों विभागों को आपसी सामंजस्य बैठाकर काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिनकी रजिस्ट्री हो चुकी है, उनके मकानों के प्रभावित हिस्से को तोड़कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। दोनों ओर नाले का निर्माण तेजी से करें। बिजली के खंभे शिफ्ट करन के दिए निर्देश
DM ने निर्माण कार्य में बाधा बन रहे बिजली के खंभे शिफ्ट करने का निर्देश बिजली निगम के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि इस काम को जल्द किया जाए। मौके पर यह भी देखा गया कि कुछ लोगों ने प्रभावित हिस्सा नीचे तो तोड़ लिया था लेकिन प्रथम एवं द्वितीय तल पर आगे की ओर बरजा निकाल लिया था। DM ने इसे भी दिखवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बरजे निकले तो निर्माण कार्य में दिक्कत आएगी। पिछले दौरे पर स्थगित हो गया था दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पिछले दौरे पर ही विरासत गलियारा का निरीक्षण करने वाले थे। लेकिन भारी मात्रा में मलबा होने के कारण वहां से गाड़ियों के काफिले का गुजरना संभव नहीं था। इसलिए दौरा अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया। उन्होंने उस दिन रैन बसेरों का निरीक्षण किया था।
https://ift.tt/i9xB5dJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply