प्रयागराज में चोरी और कबूलनामे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जनवरी 2023 में हुई चोरियों का खुलासा पुलिस तो नहीं कर सकी लेकिन जिनके घर चोरी हुई थी तीन साल बाद उन लोगों ने चोर को तलाश लिया। गांव के जो युवक चोरी कर रहे थे उसमें एक एक को सेटिंग के तहत बुलाकर इतनी शराब पिलाई कि वह होश खो बैठा। इसके बाद उसने अपने साथ चोरी में शामिल युवकों की पोल खोल दी। इतना ही नहीं तीन साल बाद गांव के खेत में जमीन खोदकर दफनाए गए चोरी के सामान को भी नशे की हालत में बरामद करा दिया। नशे में युवक जमीन खोद खोद कर चोरी का सामान बरामद करता रहा। चोरी के कबूलनामे, सामान बरामदगी के दौरान का वीडियो भी बना लिया गया। वीडियो में युवक नशे की हालत में सब कबूल कर रहा है। कैसे चोरी हुई, कौन कौन था यह वह बक रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। अब उन युवकों के घर छापेमारी की जाने लगी है। जानिये क्या है पूरा मामला यह कहानी प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के कटाता जलालपुर गांव की है। यहां के रहने वाले राम सजीवन पटेल के यहां से पानी की मोटर, सबमर्सिबल मशीन आदि चोरी हुई थी। घटना 20 जनवरी 2023 की है। राम सजीवन ने 21 जनवरी 2023 पुलिस का तहरीर दी कि रामजस पुत्र शंकर लाल पटेल और धर्मेंद्र पटेल आदि ने चोरी की है। पुलिस दोनों को पकड़कर लाई लेकिन कुछ पता नहीं चला। ऐसे में पुलिस ने शांतिभंग में उनका चालान कर दिया। इसके बाद भी गांव में चोरियां होती रहीं। गांव के तहसीलदार पटेल, इंद्रपाल पटेल समेत अन्य लोगों के घर चोरियां हुईं लेकिन कोई पकड़ा नहीं गया। रामसजीवन के परिवार वालों को पक्का शक था कि चोरी रामजस ने ही की हे। ऐसे में एक योजना बनाई गई। युवकों ने शराब पार्टी रखी। खेत में इंतजाम हुआ। रामजस को दारू पार्टी में बुलाया गया। योजना के तहत उससे जमकर जाम पर जाम पिलाया गया। आखिल में रामजस टुन्न हो गया। नशे में होश खो जाने के बाद युवकों ने उससे चोरियों के बारे में पूछताछ शुरू की। इसके बाद तो रामजस को पंख लग गए। वह खुलासा करने लगा कि कौन कौन कैसे हाथ मारा था। इतना ही नहीं नशे में वह खेतों के बगल उन जगहों पर ले गया जहां चोरी का सामान जमीन खोदकर छिपाया गया था। रामसजीवन पटेल की मोटर भी जमीन खोदकर बरामद कराई गई। चोरी के तीन साल तक मोटर बिकी क्यों नहीं इस पर रामजस ने बताया कि जिस राम चोरी की थी उस रात भी खूब नशे में था, बाद में और चोरियों का मामल बेचते रहे इस मशीन वाली जगह को भूल गया था। अब तीन साल बाद शराब के नशे में वह जगह भी मिल गई। चेारी के कबूलनामे, सामान बरामद करने का वीडियो मऊआइमा पुलिस को सौंपा गया है। उधर वीडियो बनने के बाद से रामजस, धर्मेंद्र और अन्य लोग घरों से भाग गए हैं।
https://ift.tt/nhN9uLm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply