सहारनपुर में शनिवार को ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों तक को हैरान कर दिया। शाहजहांपुर की रहने वाली हिंदू युवती अचानक सहारनपुर के खाताखेड़ी क्षेत्र में रहने वाली शमा के घर पहुंच गई। खास बात यह कि शमा तीन बच्चों की मां है और दोनों पिछले पांच साल से समलैंगिक रिश्ते में होने का दावा कर रही हैं। उधर, हिंदू युवती कौशिकी की खोज में उसकी मां और चचेरा भाई भी सहारनपुर पहुंच गए। जिसके बाद माहौल और गर्मा गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई। मामला थाना मंडी क्षेत्र का है। पांच साल पुराना रिश्ता…ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म पर हुई थी पहचान कौशिकी ने पुलिस को बताया कि वह केमिस्ट है। पांच साल पहले ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म पर उसकी पहचान शमा से हुई थी। दोनों एक ही कंपनी के लिए ऑनलाइन काम करती थीं। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़कर प्रेम तक पहुंच गया। कौशिकी का दावा है कि मार्च में दोनों 15 दिन तक साथ रहीं, घूमने गईं और इस दौरान दोनों ने पति-पत्नी की तरह जीवन जिया। कौशिकी का कहना है कि मैं पति बनकर शमा के साथ रहना चाहती हूं, वह मेरी पत्नी है। कौशिकी ने आरोप लगाया कि 15 दिन बाद जब वह वापस घर लौटी तो उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। आरोप यह भी कि परिवार ने उसे जबरन मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। हाल ही में डिस्चार्ज होने के बाद वह सीधे सहारनपुर आ गई और शमा के घर जा पहुंची। मां बोली-शमा ने ब्रेनवॉश कर दिया पति बोला-पत्नी और बच्चों को अपने साथ रखना चाहता हूं। कौशिकी की मां ने पुलिस से कहा कि शमा ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया है। वहीं, शमा के पति ने साफ कहा कि वह अपनी पत्नी को बच्चों सहित अपने साथ रखना चाहता है, लेकिन शमा और कौशिकी दोनों एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई हैं। परिजनों के साथ जाने से युवती ने किया इनकार थाने में जब पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की तो कौशिकी ने अपने परिवार के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। पुलिस पूरे मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए जांच में जुटी है। इस समलैंगिक रिश्ते के हाई-वोल्टेज ड्रामे ने पूरे शहर में चर्चा छेड़ दी है। फिलहाल पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि मामला प्रेम का है, दबाव का या कुछ और।
https://ift.tt/4Z8IxNu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply