लखनऊ में लिवर के मल्टीपल स्टोन की समस्या से जूझ रहे युवक की जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने नया जीवन दिया है। करीब 9 घंटे तक चली सर्जरी के बाद उसके आधे लिवर को काटकर अलग कर दिया गया। इस दौरान आर्टिफीसियल बाइल डक्ट बनाकर डाक्टरों ने इन्फेक्शन की सोर्स को भी खत्म कर दिया। सर्जरी के बाद अब मरीज पूरी तरह से सेहतमंद बताया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक 22 किलो वजन घटने के सापेक्ष अब उसने 18 किलो वेट रिगेन कर लिया है। ये था पूरा मामला जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मूल निवासी और दिल्ली में रह रहे 27 साल के ऋषभ सिंह को तेज बुखार, पीलिया, पेट में दर्द और तेजी से वजन घटने की शिकायत थी। कई अस्पतालों में जांच और इलाज के बाद भी जब उसे फायदा नहीं हुआ तो परिजनों ने उसे लखनऊ के मैक्स हॉस्पिटल में दिखाया। यहां जांच में पता चला कि मरीज पायोजेनिक कोलेंजाइटिस की जद में है। इसके साथ ही उसके पित्त की नलिकाओं में संक्रमण और सूजन भी थी। मैक्स हॉस्पिटल में हेपेटो-पैक्रिएटो-बिलियरी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के निदेशक डॉ.वलीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि 27 साल के मरीज को हेपेटोलिधाइसिस नामक गंभीर बीमारी हो गई थी। लिवर के अंदर पथरियों के साथ संक्रमण था। मरीज को महज चंद महीनों में 22 किलो वजन गिर गया। मरीज ने एक अन्य अस्पताल में इलाज के लिए प्रोसीजर करवाया था पर वह सफल नहीं हुआ। उनकी सेहत लगातार खराब होती रही। बाई हिस्से के लिवर को काटकर अलग कर दिया इसके बाद सर्जिकल टीम ने एक जटिल लिवर सर्जरी की, जिसमें लिवर के बाएं हिस्से को (जहां कई पथरियां थीं) हटाया गया, लिवर के बाहर की क्षतिग्रस्त पित्त नली को निकालकर उसके दाहिने हिस्से और आंत के बीच एक नया जोड़ बनाया गया, ताकि पित्त का बहाव सामान्य रूप से हो सके। जापान में मिलते हैं ऐसे केस डॉ.वलीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया लिवर में स्टोन की समस्या आमतौर पर भारतीयों में नहीं पाई जाती है। ये बीमारी जापान के लोगों में ज्यादा होती है। पर ये मरीज इस बीमारी की जद में था। राहत की बात ये रही कि मरीज का सफल इलाज हुआ और अब वो रिकवर हो गया है। 9 घंटे चली जटिल सर्जरी डॉ.वलीउल्लाह ने कहा- सर्जरी तकनीकी रूप से बहुत जटिल थी, लेकिन ऋषभ ने असाधारण रूप से अच्छा रिस्पॉन्स दिया। करीब 9 घंटे तक सर्जरी चली। उनकी रिकवरी सहज रही और उन्हें ऑपरेशन के आठवें दिन छुट्टी दे दी गई। एक महीने के फॉलोअप में उनकी स्थिति में बढ़िया सुधार दिखा, लक्षण अब पूरी तरह खत्म हो गए और वह सामान्य रिकवरी पैरामीटर पर लौट आए।
https://ift.tt/3dYlJU1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply