बरेली में बारादरी पुलिस ने 9-10 दिसंबर की रात गश्त के दौरान सम्राट अशोक नगर के पास से 261 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सोरहा गांव निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। प्रमोद के खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें 2024 का एक मुकदमा भी शामिल है। पूछताछ में प्रमोद ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है और वह लंबे समय से अफीम की खरीद-फरोख्त में लिप्त है। उसने स्वीकार किया कि वह अपने दो साथियों, आकाश और धर्मेंद्र, के साथ मिलकर झारखंड से अफीम खरीदकर लाता था और बरेली में घूम-घूमकर इसे बेचता था। पुलिस कार्रवाई के दौरान उसके दोनों साथी आकाश और धर्मेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आरोपी प्रमोद के खिलाफ बारादरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
https://ift.tt/Mgtlcmu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply