मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। मध्य प्रदेश की राजगढ़ पुलिस और हाथरस पुलिस ने मिलकर 26 लाख रुपए के जेवरात और नकदी बरामद की है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह वारदात 19 नवंबर को हुई थी, जब देवास जिले के बरोटा गांव निवासी पवित्रा बाई पत्नी रूप सिंह नागर मक्सी से चार्टर्ड बस में यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान उनके बैग से सोने-चांदी के जेवरात और 80 हजार रुपए नकद चोरी हो गए थे। पवित्रा बाई ने 23 नवंबर को राजगढ़ के थाना देहात ब्यावरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों से मिली सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पहचान किए गए आरोपियों में टिंकू उर्फ टिंका अहेरिया, धर्मेंद्र अहेरिया, अनमोल अहेरिया, बंटी अहेरिया, भूपेंद्र अहेरिया (सभी निवासी मिर्जापुर, थाना हाथरस जंक्शन, हाथरस) और नूरसिंह अहेरिया (निवासी मोहदीनपुर, एटा) शामिल थे। मध्य प्रदेश पुलिस ने हाथरस जंक्शन पुलिस के साथ मिलकर गांव मिर्जापुर में दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिले। मध्य प्रदेश के राजगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने बताया कि तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को श्योपुर-मुरैना मार्ग पर जौरा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मिर्जापुर से चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया। बरामद माल में 21 तोले सोने के आभूषण, 1 किलो 300 ग्राम चांदी के आभूषण और 80 हजार रुपए नकद शामिल हैं। अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान टिंकू उर्फ टिंका , धर्मेंद्र (दोनों निवासी मिर्जापुर, हाथरस) और नूरसिंह (निवासी मोहदीनपुर, एटा) के रूप में हुई। इस कार्रवाई में थाना देहात ब्यावरा के उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा और उनकी टीम के साथ-साथ जीआरपी मुरैना के उप निरीक्षक अमित शर्मा और हाथरस जंक्शन कोतवाली के एसआई यदुनाथ सिंह तथा आरक्षक कुलदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
https://ift.tt/ACg6i7G
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply