भदोही के औराई थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपये के इनामी बदमाश शिवम भारतीय और उसके साथी मोनू तिवारी को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में शिवम भारतीय के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। यह घटना 22 दिसंबर की रात करीब 3:05 बजे उगापुर नहर पुलिया से ज्ञानपुर की ओर 100 मीटर दूर हुई। पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों को रोका गया। शिवम भारतीय पुत्र राममूरत (20 वर्ष, निवासी पीरकाजी, फूलपुर, प्रयागराज) और मोनू तिवारी पुत्र हृदय शंकर तिवारी (22 वर्ष, निवासी महाराज की चकिया, थरवई, प्रयागराज) औराई थाने में दर्ज एक मामले में वांछित थे। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने टीम पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें शिवम भारतीय के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, बिना नंबर प्लेट की एक काली मोटरसाइकिल और पूर्व की घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शिवम भारतीय पर जनपद भदोही और प्रयागराज सहित कई जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी अन्य घटनाओं में संलिप्तता के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/QoNYP6E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply