राजेश सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 25 हजार रुपये के इनामी शूटर प्रदीप यादव ने गाजीपुर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। वह पिछले करीब दो महीने से फरार चल रहा था और पुलिस की बढ़ती दबिश तथा दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया। यह मामला 26 अक्टूबर 2025 का है, जब मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पिरुवाँ गांव निवासी राजेश सिंह छठ पूजा का सामान खरीदने निकले थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर रानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की विवेचना के दौरान इस हत्याकांड में कुल आठ अभियुक्तों के नाम सामने आए थे। रानीपुर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रदीप यादव को छोड़कर बाकी सभी सात अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी प्रदीप यादव, जो गाजीपुर के नखतपुर निवासी श्यामा यादव का पुत्र है, गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले दो महीनों से फरार चल रहा था। रानीपुर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही थी और कुर्की की कार्रवाई का दबाव भी बढ़ रहा था। प्रदीप यादव एक शातिर अपराधी है, जिस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसके विरुद्ध गाजीपुर सहित अन्य जनपदों में गैंगस्टर एक्ट और कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी।
https://ift.tt/ZL7AjnB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply