शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपए के इनामी बदमाश गोविंद कुमार उर्फ केदार को गिरफ्तार कर लिया। रुद्रपुर मोड़ के पास हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। वह चेन स्नैचिंग सहित कई मामलों में वांछित था। उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य अपनी टीम के साथ देर रात खोराराम पुलिया के पास रजला मोड़ क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। भागने के प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर गिर गई। इसके बाद आरोपी झाड़ियों की ओर भागा। जब पुलिस टीम उसके करीब पहुंची, तो उसने 303 बोर के तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के निचले हिस्से को निशाना बनाया। गोली उसके दाहिने पैर के घुटने के पास लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल आरोपी की पहचान भलुअनी थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी गोविंद कुमार उर्फ केदार पुत्र रामआसरे के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से एक 303 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक सोने की चेन, 21,280 रुपए नकद और एक सिल्वर रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/cVlDw3R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply