प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में को पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपए का इनामी दुष्कर्म आरोपी जावेद अली घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जावेद पर सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। यह मुठभेड़ पट्टी कोतवाली क्षेत्र के आमपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने इनामी आरोपी जावेद अली को घेर लिया। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की गोली जावेद के पैर में लगी। घायल आरोपी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि चार दिन पहले जावेद पर सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक भोकर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया था। घटना के अगले दिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों और परिजनों ने बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं, एक दिन पहले ही कोतवाल अभिषेक सिरोही ने आरोपी की मदद करने वाले दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/WXoI6Qv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply