अखिल भारतीय जाट महासभा ने अजेय रियासत भरतपुर के महाराजा सूरजमल का 262वां और भारतवर्ष के इतिहास में अमर बलिदानी वीर गोकुल सिंह उर्फ गोकुल जाट का 355वां बलिदान दिवस धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। यह निर्णय मंगलवार दोपहर 3 बजे न्यू ओम गार्डन, इटौरा चौराहा पर जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि महाराजा सूरजमल ने 12 जून 1761 को आगरा किले पर कब्जा कर क्षेत्र की जनता को मुगलों के अत्याचार से मुक्त कराया था। दिल्ली फतह के बाद 25 दिसंबर को यमुना में स्नान करते समय धोखे से उनकी हत्या कर दी गई थी। भरतपुर के शासकों ने 1774 तक आगरा किले पर शासन किया और वहां कई विकास कार्य कराए। इसलिए, 25 दिसंबर को उनका बलिदान दिवस पिछले वर्षों की तरह ही भव्यता से मनाया जाएगा, जिसमें सभी समाज के प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरवार ने घोषणा की कि 25 दिसंबर को कार्यक्रम स्थल पर 101 युवा रक्तदान करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अखिल भारतीय जाट महासभा के मंडल अध्यक्ष मेघराज सोलंकी ने बताया कि भारतवर्ष के इतिहास में अमर बलिदानी वीर गोकुल सिंह उर्फ गोकुल जाट की 1 जनवरी 1670 को औरंगजेब ने अंग-अंग काटकर हत्या कर दी थी। इसलिए, 1 जनवरी को आगरा किले के समक्ष उनकी प्रतिमा पर एक जोरदार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। युवा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि दोनों कार्यक्रमों में युवा बड़ी संख्या में भाग लेंगे। महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मल चाहर और महानगर अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने भी बताया कि महिलाएं इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगी और रक्तदान करेंगी। बैठक में दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें तय किया गया कि शहर और देहात से सर्व समाज के हजारों लोग इन आयोजनों में शामिल होंगे।
https://ift.tt/UiVCLWI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply