प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी प्रिया मिश्रा के कथित अपहरण को 25 दिन बीत जाने के बाद भी बरामदगी न होने से परिजनों और संगठन से जुड़े लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर प्रयागराज पुलिस मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठ गए। धरने में बैठे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। अखिल भारतीय जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप पांडे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद जब इसे उठाया गया तो प्रशासन ने तीन दिन में लड़की बरामद करने का आश्वासन दिया है। कुलदीप पांडे के मुताबिक प्रिया का अपहरण दो लड़कों ने किया है। लगभग एक महीने गुजरने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिला। हमारी सीधी मांग है कि लड़की जल्द से जल्द बरामद हो। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, उनके घर तक गिराए जाएं। उन्होंने आरोप लगाया कि लड़कियों को सुनियोजित तरीके से टारगेट कर लव अफेयर में फंसाने जैसी घटनाएं बढ़ी हैं। पांडे ने कहा कि कुछ नेताओं के विवादित बयान सामाजिक तनाव को बढ़ा रहे हैं। जिससे ब्राह्मण समाज को बदनाम करने जैसी स्थिति पैदा होती है। संगठन अध्यक्ष ने दावा किया कि अपहरण में शामिल आरोपी एससी समुदाय के युवक, जिनमें एक का नाम सचिन बताया गया है, संदिग्ध हैं। उन्होंने कहा पुलिस कह रही है कि पूरा तंत्र लगाया गया है, लेकिन अभी तक कोई क्लू नहीं मिला। धरना शुरू करने की सूचना पर प्रशासन ने तीन दिन में बरामदगी का आश्वासन दिया है। जब तक लड़की नहीं मिलती, हम धरने पर बैठे रहेंगे चाहे 3 दिन लगें, 4 या 5। कुलदीप पांडे ने स्पष्ट किया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक किशोरी सुरक्षित बरामद नहीं हो जाती।
https://ift.tt/ucebai5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply