सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र में गुमशुदा युवती का शव नहर किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। क्षेत्र के ग्राम बलरामपुर मजरा गुरधपा निवासी शिवानी (19 वर्ष) पुत्री शिशुपाल यादव का शव शुक्रवार देर शाम गांव के पास तालाब में बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है, वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिवानी गुरुवार दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश के बाद हरगांव थाने को सूचना दी, जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पिता की तहरीर पर थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार को सुबह से ही परिजन और ग्रामीण युवती की तलाश में जुटे रहे। शुक्रवार देर शाम गांव के बगल से निकली नहर के किनारे झाड़ियों में शिवानी की चप्पल दिखाई पड़ी। इससे आशंका गहराई और तलाश तेज की गई। चप्पल मिलने से करीब 200 मीटर दूर नहर के समीप झाड़ियों वाले हिस्से में शव दिखाई देने की सूचना मिली। इसी दौरान गांव के पास स्थित पुराने तालाब, जो नहर से जुड़ा हुआ है, में भी ग्रामीणों ने लोहे के कांटे से खोजबीन की। तलाश के दौरान तालाब से शिवानी का शव बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक का माहौल छा गया। पिता शिशुपाल यादव ने बेटी की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि घर से घटनास्थल की दूरी करीब 500 मीटर है। शिवानी इतनी दूर अकेले कभी नहीं जाती थी। प्रभारी निरीक्षक बलवंत शाही ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
https://ift.tt/275C3qD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply