गोंडा देवीपाटन रेंज के चारों जिलों गोंडा,बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती में आयोजित देवीपाटन रेंज अमित पाठक के निर्देश पर भारी वाहनों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चला करके कड़ी कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत कुल 2239 वाहनों का चालान किया गया और 44 वाहनों को सीज किया गया है। इसके अतिरिक्त, 29 मॉडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों पर भी कार्रवाई की गई। जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, गोंडा में 430 वाहनों का चालान कर 24 वाहन सीज किए गए। बलरामपुर में 305 वाहनों का चालान हुआ और एक वाहन सीज किया गया। बहराइच में सर्वाधिक 1151 वाहनों का चालान किया गया, जिसमें 18 वाहन सीज हुए। श्रावस्ती में 353 वाहनों का चालान कर एक वाहन सीज किया गया। मॉडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। गोंडा में 7, बलरामपुर में 7, बहराइच में 10 और श्रावस्ती में 5 ऐसी गाड़ियों पर एक्शन लिया गया। इसके अलावा, यातायात नियमों का उल्लंघन कर काली फिल्म और हूटर लगाने वाले 30 वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। श्रावस्ती में चेकिंग के दौरान एक अवैध स्टैंड का भी पता चला। आईजी ने श्रावस्ती के एसपी को इस पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यह अभियान गोंडा में 9, बलरामपुर में 4, बहराइच में 23 और श्रावस्ती में 8 स्थानों पर चलाया गया। देवीपाटन रेंज के आईजी अमित पाठक ने बताया कि नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान अवैध टैक्सी और अवैध बस स्टैंड के खिलाफ भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने चेतावनी दी कि यदि कोई पुलिसकर्मी अवैध टैक्सी या बस स्टैंड के संचालन में शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई अवैध टैक्सी या बस स्टैंड नहीं चलना चाहिए।
https://ift.tt/hgAyqBr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply