DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

22 सदस्यीय टीम श्रावस्ती पहुंची, स्वच्छता नवाचारों का अध्ययन करेगी:डीएम-एसपी ने लिया फीडबैक, प्रयासों को मॉडल बताया

लखनऊ से आई 22 सदस्यीय एक्सपोजर विजिट टीम ने श्रावस्ती में स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित नवाचारों का अध्ययन किया। विजिट के दूसरे दिन शनिवार को टीम ने ग्राम पंचायत सरवनतारा सहित विभिन्न पंचायतों में विकास एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों का गहन अवलोकन किया। सरवनतारा में टीम को कचरा एकत्रीकरण, परिवहन और निस्तारण की व्यवस्था की जानकारी दी गई। उन्हें रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आरआरसी) के संचालन और स्वच्छता शुल्क के संग्रहण की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। टीम के सदस्यों ने मौके पर जाकर कार्यों को देखा और उन्हें प्रभावी एवं अनुकरणीय बताया। फील्ड विजिट के दौरान जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने एक्सपोजर विजिट टीम के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने उनके अनुभव और सुझाव जाने। टीम ने श्रावस्ती जनपद में स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और इसे अन्य जनपदों के लिए एक मॉडल बताया। टीम ने ग्राम पंचायत टण्डवा महन्थ का भी भ्रमण किया। यहां उन्हें बायोगैस यूनिट के संचालन, रखरखाव, बायोगैस से उत्पन्न स्लरी से जैविक खाद उत्पादन तथा बायो-एनर्जी के माध्यम से आटा चक्की संचालन की जानकारी मिली। साथ ही, ग्राम पंचायत में निर्मित वृहद वर्मी कम्पोस्ट शेड से उत्पादित ‘तथागत जैविक खाद’ की निर्माण प्रक्रिया को भी समझाया गया। ग्राम प्रधान शिव कुमार राजभर ने सभी प्रतिभागियों को यह जैविक खाद भेंट की। टीम ने ग्राम पंचायत भगवानपुर बनकट का दौरा किया,जहां उन्होंने वीएलई सेवाओं, ओएसआर जनरेशन और कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से ग्रामीणों को दी जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया। वहीं, ग्राम पंचायत कटरा में सचिव राकेश वर्मा द्वारा ग्रे-वाटर एवं ब्लैक-वाटर प्रबंधन तथा वेटलैंड आधारित जल शोधन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उपस्थित पंचायत सहायक ने जनसेवा केंद्र से प्रदत्त सेवाओं पब्लिक लर्निंग सेंटर की कार्यप्रणाली से भी टीम को अवगत कराया। एक्सपोजर विजिट टीम ने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता, जैव ऊर्जा, अपशिष्ट प्रबंधन और डिजिटल सेवाओं के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। टीम ने कहा कि श्रावस्ती ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक प्रभावी और प्रेरणादायी मॉडल के रूप में उभर रहा है।


https://ift.tt/5Ccbaj1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *