जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में रहने वाली 22 वर्षीय नेहा वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो जाने से परिवार में मातम पसर गया। गुरुवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज उरई लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर बाद नेहा ने दम तोड़ दिया। मृतका के पति ब्रजेश ने बताया कि उनका विवाह करीब ढाई वर्ष पहले हुआ था। नेहा कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और उसका इलाज कराया जा रहा था। ब्रजेश ने बताया कि गुरुवार रात नेहा की तबियत अचानक गंभीर हो गई, जिसके बाद वे उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि नेहा का मायका जालौन कोतवाली क्षेत्र के मकरंदपुर में है। घटना की जानकारी मिलते ही डकोर पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नेहा की मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। अचानक हुई मौत से नेहा के मायके और ससुराल दोनों ही परिवारों में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/KgeWQ0E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply