भदोही के डीघ ब्लॉक अंतर्गत कोइरौना खेदौपुर स्थित श्री विश्वनाथ पाण्डेय कॉन्वेंट इंटर कॉलेज द्वारा गुरुवार को 22वीं बाबा सेमराध नाथ अखिल भारतीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद बिंद ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ प्रारंभ होने से डॉ. विनोद बिंद ने धावकों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना के साथ दौड़ें, सफलता निश्चित रूप से उनके कदम चूमेगी। उन्होंने यह भी कहा कि डबल इंजन की सरकार खिलाड़ियों के हित में कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मैराथन दौड़ में कुल 75 धावकों ने भाग लिया। धावक डगडगपुर, नेवाजीपुर मोड़ होते हुए बाबा सेमराध नाथ मंदिर तक पहुंचे। दौड़ के समापन पर आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे के बड़े भाई डॉ. विनय दूबे ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कौलापुर निवासी अजय पटेल को ₹10,000 नकद एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान पर रहे ढोकरी, उत्सव पटेल को 5,500 नकद एवं प्रमाणपत्र,तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ऊंचगांव, वाराणसी निवासी गौरीशंकर पटेल को ₹3,000 नकद एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। चतुर्थ से लेकर 11वें स्थान तक स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को भी मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, विधायक प्रतिनिधि डॉ. विनय दूबे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, श्रीमती रेनू पाण्डेय, डॉ. आनंद मिश्र, राजेश मिश्र राजन, महेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, जय शंकर दूबे, प्रभारी ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र, आलोक सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, विमल मिश्र, ओपी मिश्र, राहुल कनौजिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक पाण्डेय ‘मोनू’ ने किया तथा अध्यक्षता प्रधान संतोष पाण्डेय ने की। यदि आप चाहें तो इसे
https://ift.tt/QRX7myA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply