आगरा में शाहगंज के खेरिया मोड़ की 21 साल की मधु की आंखों में सुहाग की हरी चूड़ियां अभी भी नई-सी चमक रही थीं। कमरे में शादी का नया दहेज का सामान खुला तक नहीं था… लेकिन जिन सपनों के साथ वह इस घर में आई थी, वे 21 दिन में ही टूटकर बिखर गए। मधु का पति लक्ष्मण 22 नवंबर की रात यमुना में छलांग लगाकर अपनी जान दे गया। उससे पहले एक वीडियो बनाकर उसने कहा था—“मैं अपने घरवालों की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी पत्नी की कोई गलती नहीं है।” जब मधु से उसके पति के बारे में पूछा, तो वह अपने आंसू रोक न सकी। उसने बताया कि वह मुश्किल से 10–12 दिन ही ससुराल में रही थी। और इसी दौरान उसे बार-बार घर में तनाव का माहौल देखने को मिला। मधु ने कहा शादी से पहले लक्ष्मण ने कभी नहीं बताया कि घर में इतने झगड़े होते हैं। शादी के बाद रोज़ क्लेश देखने को मिला—जेठ-जिठानी का झगड़ा, पैसों को लेकर आरोप, हर वक्त तनाव। वह कहते थे कि इसी वजह से शादी नहीं करना चाह रहा था। लेकिन फिर बोलते—‘मेरी भी एक पर्सनल लाइफ है, मैं उसे जीना चाहता हूं। मैंने बहुत सपने देखे थे शादी के… लेकिन सब खत्म हो गया। मुझे लगा था जिंदगी अब शुरू होगी। पर जिसने मेरा हाथ थामा था, वो ही साथ छोड़कर चला गया। मधु ने बताया कि लक्षमण और वो दोनों शादी के बाद खाटू श्याम घूमने के लिए जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही यह सब हो गया। कमरे में शादी का नया सामान हरी चूड़ी पहनी मधू लेकिन घर में सन्नाटा लक्ष्मण के कमरे में दहेज का पूरा नया सामान वैसे ही रखा था—नया बेड, ड्रेसिंग टेबल, अलमारी, सब कुछ। इसी कमरे में नई साड़ी हरी चूड़ियां और आंखों में पति की याद लिए बैठी मधू। घर में रिश्तेदारों की भीड़, लेकिन माहौल में एक अजीब-सी खामोशी पसरी थी— घर में सब मौजूद, पर जिसके लिए मधु इस घर में आई, वही अब नहीं है। झगड़े से तंग आकर बनाया था वीडियो 22 नवंबर को लक्ष्मण का अपने बड़े भाई राकेश से फिर विवाद हुआ। इसके बाद वह घर से निकल गया। पहले वीडियो बनाया और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। उसी रात 11 बजे मधु ने वीडियो देखा और रोते हुए परिजनों को बताया। पुलिस ने रात को ही ताजगंज से यमुना नदी से शव बरामद कर लिया। ससुर की शिकायत पर FIR दर्ज मृतक के ससुर ने आरोप लगाया कि— मधु के जेठ राकेश और उसकी पत्नी उमा चाहते थे कि शादी न हो। पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे। शादी के बाद बेटी और दामाद को ताने देते रहते थे। 19 नवंबर को लक्ष्मण को दुकान से भगा दिया गया था और कथित तौर पर कहा गया— “इतनी परेशानी है तो जाकर मर क्यों नहीं जाता। पुलिस जांच में वीडियो भी अहम साक्ष्य एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि “मृतक के ससुर की तहरीर पर राकेश और उमा के खिलाफ प्रताड़ना की FIR दर्ज की गई है। वीडियो और परिवार की गवाही के आधार पर जांच जारी है।”
https://ift.tt/3WX5LVD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply