वर्ष 2025 बीत रहा है। ऐसे में आजमगढ़ जिले में 2025 में कई ऐसी घटनाएं हुई जो चर्चा का विषय बनी रही। जिले में अपराधियों,गौतस्करों पर लगातार जिले की पुलिस और एसटीएफ ने भी कार्रवाई की। यही कारण है कि₹100000 का इनामी जहां अनुज कनौजिया में मर गया वहीं गौतस्कर वाकिफ को भी मार गिराया गया। जिले में राजनीतिक गतिविधियों की यदि बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ और लालगंज के जिला अध्यक्ष को बदलकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया। तो वहीं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जिस तरह से भाजपा की गुटबाजी आई और प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम में भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। उससे भाजपा के अंदर खाने की बात खुलकर सामने आ गई। वहीं समाजवादी पार्टी ने 3 जुलाई को PDA भवन का उद्घाटन करके आजमगढ़ में अपनी मजबूती का संदेश दे दिया है। जिले में एंटी करप्शन और एसटीएफ की भी छापेमारी चलती रही। 2024 में हुई यूपी बोर्ड परीक्षा भी जिले में सवालों के घेरे में रही जहां बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारियों के स्कूलों में सामूहिक नकल का मामला सामने आया। वहीं दुबई में बैठकर भी परीक्षा देने का मामला सामने आया था। आइए एक नजर डालते हैं 2025 की जिले में कुछ ऐसी बड़ी घटनाओं की जो चर्चा का विषय बनी रही…. 35 साल से थाने में नौकरी करता रहा हिस्ट्रीशीटर आजमगढ़ जिले के महानगर थाने में एक गैंगस्टर हिस्ट्रीशीटर 35 साल तक होमगार्ड की नौकरी करता रहा। 1989 में होमगार्ड में भर्ती हुए नंदलाल उर्फ नकदू पर डकैती हत्या और हत्या का साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले का खुलासा तत्कालीन आजमगढ़ मंडल के डीआईजी वैभव कृष्ण से की गई। जांच के बाद हुआ था जब इस मामले की जांच डीआईजी वैभव कृष्ण ने कराई तो मामला सही पाया गया था। जिसके बाद इस पूरे फर्जी वाले का खुलासा हुआ था। रूस यूक्रेन युद्ध में गए आजमगढ़ के कई लापता आजमगढ़ जिले के बड़ी संख्या में युवा के रूस कारपेंटर और रसोइया की नौकरी करने के लिए गए थे। ऐसे में यूक्रेन से चल रहे युद्ध में इन सभी को 15 दिन की ट्रेनिंग देकर भेज दिया गया। इस युद्ध में आजमगढ़ के कन्हैया यादव की मौत हो गई और आजमगढ़ के राकेश कुमार घायल होकर लौट आए। अभी भी धीरेंद्र कुमार, बृजेश यादव, अरविंद यादव, हुमेश्वर प्रसाद, योगेंद्र यादव, अजहरुद्दीन के परिजनों को अपनों का इंतजार है। सवालों के घेरे में रही यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की आजमगढ़ की यूपी बोर्ड परीक्षा सवालों के घेरे में रही। यूपी बोर्ड परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर यूपी एसटीएफ ने छापेमारी करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ की पूछताछ में यह बात भी सामने आई थी कि बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थियों से 50-50 हजार वसूले गए थे। और थाने के हिस्ट्रीशीटर के स्कूल में सामूहिक नकल का खेल चल रहा था। इसके साथ ही दुबई में बैठा अभ्यर्थी अमित कुमार भी यूपी बोर्ड परीक्षा दे रहा था। जिले के बसा के स्कूल में भी सामूहिक नकल का मामला सामने आया था। जिसमें बीएसए का भाई सामूहिक नकल कर रहा था। ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा की शुचिता चिता की जमकर धज्जियां उडी। पुलिस कस्टडी में मौत पर तरवा थाने में जमकर बवाल 31 मार्च 2025 को तरवा थाने में दलित युवक की पुलिस कस्टडी में थाने में मौत के बाद गुसाई भीड़ ने थाने पर जमकर पथराव किया था और पुलिस की गाड़ियां भी तोड़ दी थी। बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी जमकर लाठियां चलाई थी। गांव वालों के हमले में मॉनिटरिंग सेल के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मौर्य का पैर टूट गया था। तरवा थाने की पुलिस 21 साल के सनी कुमार को घर से छेड़छाड़ के मामले में थाने पर लाई थी। जहां पर बाथरूम में खिड़की से लड़की डेड बॉडी मिली। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया था। यह बवाल दो दिनों तक चलता रहा। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। गैंगस्टर के घर पहुंचे थे सपा सुप्रीमो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 अप्रैल 2025 को गैंगस्टर राशिद के घर दावते वलीमा में शामिल होने पहुंचे थे। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के साथ गैंगस्टर की यह तस्वीर काफी चर्चा में रही। थाना प्रभारी पर हमला वायरल हुआ था वीडियो 6 जून 2025 को आजमगढ़ जिले के बरदह थाने के प्रभारी राजीव कुमार सिंह पर उस समय हमला किया गया था। जब बारात में डीजे डांस की शिकायत पर गांव के लोगों को समझाने पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने लाठी डंडे से गाली गलौज करते हुए जमकर पिटाई की थी। ग्रामीणों के हमले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्हें इलाज के लिए महीना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले में बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। अखिलेश यादव का नया ठिकाना बना पीडीए भवन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का नया ठिकाना आजमगढ़ के अनवरगंज में बनकर तैयार हो गया। इसका उद्घाटन भी 3 जुलाई को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया था। 72 विश्वा में बने इस ऑफिस कम रेजिडेंस के माध्यम से समाजवादी पार्टी पूरे पूर्वांचल को साधने की रणनीति यही से बना रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था के वेंटिलेटर पर रहने का आया था वीडियो आजमगढ़ जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का एक वीडियो भी जुलाई में वायरल हुआ था। जिसमें टीवी मरीज जमीन पर बैठकर खुद ही ऑक्सीजन लग रहा था। सोशल मीडिया पर या वीडियो जमकर वायरल भी हुआ था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस मामले में सफाई देते हुए मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया था जहां किसी भी व्यक्ति को आने-जाने की इजाजत नहीं थी। इस मामले में जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था की जमकर किरकिरी हुई थी। मर्डर के बाद सिर काटने वाला शंकर कनौजिया हुआ मुठभेड़ में ढेर UP STF ने आजमगढ़ में एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश शंकर कनौजिया को मुठभेड़ में मार गिराया। 23 अगस्त को आजमगढ़ मऊ बॉर्डर पर एसटीएफ ने जब बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो आरोपी ने कार्बाइन से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद एसटीएफ द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में शंकर कनौजिया मारा गया था। शंकर कनौजिया हत्या करने के बाद सिर काट लेता था। इसी कारण वह कुख्यात था। शंकर कनौजिया पर आजमगढ़ मऊ में नौ मुकदमे दर्ज हुए थे। शंकर कनौजिया पर ₹100000 का इनाम था। रेप और चोरी का आरोपी कर रहा था ड्यूटी आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में रेप और चोरी के आरोपी होमगार्ड द्वारा 24 साल से ड्यूटी किए जाने का मामला सामने आया था। आरोपी होमगार्ड निरंकार राम पर एनडीपीएस एक्ट पॉक्सो एक्ट चोरी के 8 गंभीर आपराधिक मुकदमे 10 थे। सुर्खियों में रहा लोको पायलट हत्याकांड आजमगढ़ जिले के जीयनपुर थाना क्षेत्र में 8 सितंबर को लोको पायलट की हत्या सुर्खियों में रही। लोको पायलट दुर्गेश कुमार की हत्या के मामले में जहर पिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा था। इस मामले में छह आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। आरोपियों द्वारा पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन भी किया था और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। इस मामले में थाना परिसर और कोर्ट से आरोपियों द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी किए जाने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फंदे से लटक कर पीसीएस अधिकारी ने दी जान आजमगढ़ जिले में तैनाश समाज कल्याण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने अपने घर प्रतापगढ़ में फंदे से लटक कर जान दे दी थी। पति-पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद पीसीएस अधिकारी ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। आशीष सिंह आजमगढ़ ड्यूटी आने के लिए घर से निकल रहे थे। इसी दौरान पत्नी का फोन आया इसके बाद घर के अंदर जाकर जान दे दी थी। मासूम की चाकू से गोदकर हत्या आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र में मासूम साहेब आलम कि पड़ोसियों ने चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने का आरोप पड़ोस के रहने वाले शैलेंद्र कुमार निगम उर्फ मंटू और राजा निगम पर लगा था। हालांकि इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा जा चुका है। घटना में शामिल दोनों आरोपियों को 6 घंटे के भीतर एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश था। मंत्री के कार्यक्रम में जमकर चले लात घूंसे सामने आई भाजपा की गुटबाजी आजमगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर के कार्यक्रम में भाजपा के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में कोतवाली में देर रात तक पंचायत चली थी। भाजपा में गुटबाजी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी भाजपा की गुटबाजी खुलकर सड़क पर सामने आई थी। जेल की चेक बुक चुराकर 52 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी आजमगढ़ जेल से जमानत पर रिहा हुए कैदी रामजीत यादव ने सरकारी खजाने से 52 लाख 85 हजार की धोखाधड़ी कर ली। जेल से रिहा होने के बाद रंजीत यादव ने जेल से चेक बुक चुरा कर फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से बैंकों से पैसे निकालता रहा। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल अधीक्षक ने दो जेल से रिहा हुए बंदियों और दो जेल के कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। आरोपी रंजीत यादव ने इन पैसों से अपनी बहन की शादी की और बुलेट खरीदी। इस मामले में शासन ने जेल सुपरिंटेंडेंट को भी निलंबित कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गो तस्कर वाकिफ आजमगढ़ जिले की पुलिस और यूपी एसटीएफ ने फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 50000 के इनामी गो तस्कर वाकिफ को रौनापार थाना क्षेत्र में मार गिराया गया। वाकिफ के तीन साथी मौके से फरार हो गए थे। वाक्य पर आजमगढ़ गोरखपुर जौनपुर सहित कई जिलों में 48 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। जिले की पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ लगातार आरोपों की तलाश में जुटी हुई थी। आरोपी पुलिस की पकड़ में ना आए इसलिए अपने पास मोबाइल नहीं रखता था। भ्रष्टाचार के आरोप में सब इंस्पेक्टर को जेल आजमगढ़ के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर लाल बहादुर पर जेल भेजने की धमकी देकर ₹5000 की रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया। सब इंस्पेक्टर को जेल भेज कर जिले के एसएसपी ने भ्रष्टाचार पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने का संदेश दिया है। आजमगढ़ तक पहुंची कोडीन की आंच पूरे प्रदेश में मैं चर्चा का विषय बने कोडिन कफ सिरप कि आंच आजमगढ़ तक आ पहुंची। इस मामले में 12 मुकदमों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकेंद्र सिंह पर जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने 25000 का इनाम घोषित किया है। आरोपी पर 388000 बोतल कफ सिरप खरीदने का आरोप है। जब दुकान का निरीक्षण किया गया तो दुकान बंद मिला। आरोपी लगातार फरार चल रहा है जिले की पुलिस और एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है।
https://ift.tt/GqM0mNk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply