संभल जिले में साइबर ठगों ने एक बड़े धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। असमोली थाना क्षेत्र के ओबरी गांव में करीब 200 ग्रामीणों को ‘ग्राहक जोड़ो, पैसा कमाओ’ योजना का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। पीड़ितों ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी है। यह मामला लगभग चार महीने पहले शुरू हुआ, जब साइबर ठगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ‘एडिटर’ नामक पेज बनाया। उन्होंने लोगों को पैसा दोगुना करने का झांसा दिया और एक यूआईडी (166747) तथा एक मोबाइल नंबर (91***70238) के माध्यम से धनराशि अपने खातों में स्थानांतरित करवाई। कई ग्रामीणों ने तो दोगुना पैसा कमाने की उम्मीद में कर्ज लेकर भी इसमें निवेश कर दिया था। सोमवार सुबह ठगों ने अचानक सोशल मीडिया से ‘एडिटर’ पेज डिलीट कर दिया, जिससे पीड़ितों में हड़कंप मच गया। शाम तक लोग पेज की तलाश करते रहे। इसके बाद, ठगों ने एक नई चाल चली। उन्होंने पीड़ितों को पैसा वापस करने का झांसा दिया और 918489780243 नंबर पर 5,712 रुपये नेफ्ट करने को कहा। पैसा वापस पाने की लालच में कई लोगों ने दोबारा यह रकम भी स्थानांतरित कर दी, जिसके बाद उन्हें ठगी का पूरा अहसास हुआ। इस धोखाधड़ी से पहले, जामा मस्जिद के इमाम सैयद रिजवान मियां ने ग्रामीणों को ऐसे झांसों में न आने और अवैध तरीके से धन इकट्ठा करने से बचने की चेतावनी दी थी, लेकिन लोगों ने उनकी बात नहीं मानी। इस ठगी के कारण 200 से अधिक ग्रामीण अपनी मेहनत की जमा पूंजी गंवा चुके हैं, और कई कर्जदार बन गए हैं। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, ठगी का शिकार हुए लोग शर्मिंदगी या अन्य कारणों से इस बारे में खुलकर बात करने से बच रहे हैं। थानाध्यक्ष मोहित चौधरी बताया कि थाने पर इस तरीके की कोई शिकायत नहीं आई है। मामला साइबर क्राइम अपराध से जुड़ा है तो हो सकता है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने पर की हो।
https://ift.tt/xqjJ9DL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply