मेरठ में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत 2.84 लाख मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। इन मतदाताओं ने गणना प्रपत्रों में वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण उपलब्ध नहीं कराया था। भारत निर्वाचन आयोग ने इन नोटिसों की सुनवाई के लिए जनपद के सात विधानसभा क्षेत्रों में 269 अधिकारियों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ) नियुक्त किया है। आयोग ने सभी एईआरओ की विधानसभावार सूची जारी कर दी है। ये नोटिस उन मतदाताओं को भेजे जाएंगे, जिनके गणना प्रपत्रों का सत्यापन वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सका है। छह जनवरी को विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद इन मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिसों के जवाब मिलने पर उनकी सुनवाई की जाएगी। प्रत्येक एईआरओ रोजाना 100 नोटिसों की सुनवाई करेगा। इस प्रकार, जनपद में प्रतिदिन कुल 26,900 नोटिसों का निस्तारण किया जाएगा। जिला प्रशासन इन सुनवाईयों के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उपयुक्त स्थानों की तलाश कर रहा है। जनपद के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 26,99,820 मतदाता हैं। एसआईआर अभियान के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए गए थे। इनमें से 20.19 लाख मतदाताओं से ही गणना प्रपत्र भरकर वापस मिले, जिनमें से 17,45,723 मतदाताओं के प्रपत्र ही वर्ष 2003 की मतदाता सूची से सत्यापित हो सके। शेष 2,84,736 मतदाताओं ने अपने प्रपत्रों में वर्ष 2003 की मतदाता सूची का विवरण नहीं दिया है। निर्वाचन आयोग ने इन सभी मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल तो किए हैं, लेकिन उन्हें नोटिस भेजकर वर्ष 2003 के मतदाता सूची के विवरण के स्थान पर अन्य दस्तावेज मांगे जाएंगे। इन नोटिसों के जवाब में मतदाताओं को अपने और अपने माता-पिता के जन्म स्थान और जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त एईआरओ की संख्या इस प्रकार है: मेरठ दक्षिण में 70, मेरठ शहर में 25, मेरठ कैंट में 64, किठौर में 36, हस्तिनापुर में 24, सरधना में 22 और सिवालखास में 28 एईआरओ नियुक्त किए गए हैं। कुल मिलाकर 269 एईआरओ इस कार्य को अंजाम देंगे।
https://ift.tt/QsY5M1V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply