फिरोजाबाद के सेंट जॉन्स स्कूल में शनिवार को कथित तौर पर मनमानी का मामला सामने आया। आरोप है कि सिर्फ दो मिनट देर से पहुंचने पर लगभग 30 बच्चों को कड़ाके की सर्दी में स्कूल के बाहर खड़ा रखा गया। बच्चों ने दावा किया कि वे समय पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ठंड और कोहरे के बीच छोटे बच्चे स्कूल गेट के बाहर कांपते रहे। बच्चों ने शिक्षकों और गेट पर मौजूद कर्मचारियों से कई बार अंदर जाने की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें अनुशासन का हवाला देते हुए प्रवेश से रोक दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर कई अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रशासन के इस रवैये पर नाराजगी व्यक्त की। अभिभावकों ने कहा कि अनुशासन के नाम पर बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया गया है। सर्द मौसम में बच्चों को बाहर खड़ा रखना गैर-जिम्मेदाराना कदम है। कुछ बच्चों को ठंड के कारण परेशानी होने की बात सामने आई है, हालांकि किसी के गंभीर रूप से बीमार होने की पुष्टि नहीं हुई है। अभिभावकों ने इस घटना की शिकायत संबंधित शिक्षा विभाग से करने की बात कही है। इस मामले पर स्कूल प्रशासन से संपर्क करने पर प्रिंसिपल ने बताया कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा के लिए उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि देर से आने वाले बच्चों के आई कार्ड जमा कर उनके परिजनों को सूचित किया जाता है। प्रिंसिपल के अनुसार, “आज बच्चे काफी देर से आए थे, फिर भी हमने उन्हें अंदर प्रवेश दिया। इनका रोज का यही रहता है।” अभिभावकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहिए।
https://ift.tt/JhnA9fH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply