लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के कश्मीरी मोहल्ला निवासी शाहरुख के दो माह आठ दिन के बेटे शहबाज की बृहस्पतिवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बच्चे की मां सिमरन ने पति पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक शाहरुख की नक्खास में चूड़ी की दुकान है। उसकी पत्नी सिमरन पिछले 15 दिनों से बेटे के साथ रईस नगर स्थित मायके में रह रही थी। बुधवार शाम करीब चार बजे शाहरुख ससुराल पहुंचा और बेटे को अपने साथ ले गया। रात में शाहरुख ने बच्चे को अपने पास सुलाया। सुबह जब नींद खुली तो बच्चे के शरीर में कोई हरकत नहीं दिखी, जिससे वह घबरा गया। इसके बाद वह बच्चे को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर संतोष आर्य के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर ठंड लगने से बच्चे की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद बच्चे की मां सिमरन ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी, हालांकि बाद में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। दोनों पक्षों के लोग आपसी सुलह-समझौते की बात कर रहे हैं।
https://ift.tt/rmyaDJp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply