DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

2 महिलाओं ने साड़ियां चुराकर बुर्के में रखीं, VIDEO:आगरा में कस्टमर बनकर पहुंचीं, 1 घंटे खरीदारी का नाटक किया

आगरा में बुर्का पहने दो महिलाओं ने एक दुकान में चोरी की। 6 साड़ियों के एक बंडल को चुपचाप अपने बुर्के में रख लिया। दुकानदार को शक न हो, इसलिए ग्राहक बनकर साड़ियां देखने का नाटक करती रहीं। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई। इसमें दिख रहा है कि काला बुर्का पहने दो महिलाएं दुकान पर आती हैं। करीब 1 घंटे तक साड़ियां खरीदने का दिखावा करती हैं। इधर-उधर साड़ी और लहंगे देखती हैं। दुकानदार और काम कर रहे लोगों का ध्यान हटते ही साड़ियों का बंडल बुर्के में रख लेती हैं। वीडियो सामने आने के बाद दुकानदार ने दोनों महिलाओं के खिलाफ थाने में शिकायत दी। इस पर पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का 5 दिसंबर का है, लेकिन वीडियो आज सामने आया। पहले 3 तस्वीरें देखिए… अब जानिए पूरा मामला… पहली बार में फेल हो गईं
शाहगंज थाना क्षेत्र में अग्रवाल साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है। यहां साड़ियां, लेडीज सूट और लहंगे मिलते हैं। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि 5 दिसंबर (शुक्रवार) को 2 महिलाएं दुकान के अंदर आईं। साड़ियां पसंद करनी शुरू कीं। साड़ी पसंद करने के बाद बाहर रखे लहंगा पहने डमी के पास गईं। वहां कीमत पूछने के बहाने खड़ी रहीं। इसी दौरान उन्होंने मौका देखकर 6 साड़ियों के बंडल बुर्के में छिपाने की कोशिश की। लेकिन, बंडल उनके बुर्के से फिसलकर जमीन पर गिर गया। पहला प्रयास फेल होने के बाद भी दोनों महिलाओं ने हिम्मत नहीं हारी। दोबारा मौका देखते ही फिर से बंडल बुर्के में रख लिए। इस बार चोरी करके दुकान से बाहर निकल गईं। खास साड़ी दिखाने को कहा, तो रैक में साड़ी नहीं थी
दुकान के मालिक सागर ने बताया- मुझे चोरी की खबर तब लगी, जब मैंने एक कर्मचारी से एक खास साड़ी दिखाने को कहा। लेकिन, रैक में वह साड़ी ही नहीं थी। इस पर मुझे लगा कि साड़ी बिक गई होगी। काम करने वाले कर्मचारियों से पूछा तो सभी ने कहा कि नहीं पूरा बंडल रैक में ही रखा था। इस पर मुझे चोरी का शक हुआ। मैंने CCTV चेक किया गए, तो दो महिलाएं चोरी करते हुए दिखाई दीं। फुटेज सामने आने के बाद दुकान में काम करने वाले शाकिर और एक लड़की ने दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की। उन्हें इलाके में घूमते देख पहचान गए और पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों महिलाओं ने चोरी करने से इनकार किया। इस पर दुकान मालिक सागर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मौके पर पहुंची पुलिस ने CCTV फुटेज देखकर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। कुछ खरीदा भी नहीं, साड़ियां चुरा लीं
दुकान में काम करने वाले कुलदीप बिहारी ने बताया- 2 महिलाएं बुर्का पहनकर खरीदारी करने के बहाने दुकान में आई थीं। वे कुछ देर तक साड़ियां देखती रहीं, लेकिन बिना कुछ खरीदे ही चली गईं। मालिक ने जब खास साड़ियां दिखाने के लिए कहा, तो रैक में साड़ियां नहीं थीं। इस पर मालिक को शक हुआ। इसके बाद दुकान का सीसीटीवी चेक किया गया। इसमें दिखा कि बुर्का पहनी दोनों महिलाएं साड़ियां चोरी कर ले जा रही थीं। ————————- ये खबर भी पढ़ें बेड से निकला बॉयफ्रेंड, घरवालों ने चोर समझकर पीटा, अयोध्या में महिला चिल्लाई- मेरा प्रेमी है अयोध्या में एक युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर जा पहुंचा। कमरे के अंदर दोनों धीरे-धीरे बात कर रहे थे। महिला के ससुरालवालों ने गुपचुप आवाजें सुन लीं। उन्होंने सोचा कि घर में चोर घुसा है। सभी जोर-जोर से चोर-चोर चिल्लाने लगे। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/DBCmozr

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *