मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज शाम को वाराणसी पहुंचे। सीएम ने सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए, साथ ही इससे जुड़े न्यायालयीन मामलों के जल्द निस्तारण पर जोर दिया। इसके बाद सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बाबा विश्वनाथ की पूजा- अर्चना की। इसके बाद रात में ही टाउनहॉल में चल रहे सरकारी रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां रुके हुए लोगों से हाल-चाल लेंगे। यहां कंबल बांटेंगे और भोजन वितरण करेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस आकर विश्राम करेंगे। सीएम ने कंबल और भोजन वितरित किए
सीएम ने भीषण शीतलहर में ठंड से ठिठुरते लोगो को राहत पहुंचाते हुए उन्हें कंबल एवं भोजन के पैकेट उपलब्ध कराया और उनकी कुशलक्षेम पूछी। छोटे बच्चों को उन्होंने चॉकलेट दिए, तो बच्चों के खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने लोगो से कहा कि ठंड में उन्हें बाहर सड़क पर खुले आसमान के नीचे कत्तई न सोए। रैनबसेरा आप ही लोगों के लिए बनवाया गया है। उन्होंने रैनबसेरा में शरण लिए लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और पूछा कि कोई कमी तो नहीं हैं? लोगों ने रैनबसेरा में प्रशासन द्वारा किये व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि सबकुछ दुरुस्त है। बिछाने के लिए बिस्तर और ओढ़ने के लिये पर्याप्त कंबल आदि मिलने के साथ ही तापने के लिये अलाव आदि की भी समुचित व्यवस्था हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अत्यधिक ठंड के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी व्यक्ति रात्रि में सड़को के किनारे अथवा खुले आसमान में न रहने पाए। सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बाढ़ बचाव से सम्बन्धित कार्यों हेतु जनप्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उनके सुझावों को भी प्रस्तावों में शामिल करें। वरुणा नदी पुनरोद्धार हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। नाविकों से लगातार संवाद बढ़ाये जाने पर जोर दिया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े। सीएम ने कहा- घाट श्रद्धालुओं के लिए है जो पवित्रता का स्थल है, वहां किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन तथा अराजकता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी हर कार्य की मॉनिटरिंग करें तथा किसी भी स्तर पर यदि बाधा परिलक्षित होती है तो उसका अविलंब निस्तारण कराए। अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित हो। सीएम ने कहा- शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित हो
सीएम ने निर्देशित किया कि सीवरेज तथा पेयजल हेतु नगर निगम तथा जल निगम अपनी कार्यप्रणाली पर गंभीरता से नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को हर हालत में शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित हो। सड़कों पर अनावश्यक जाम रोकने हेतु वेडिंग जोन बनाकर रिक्शे तथा ठेले को व्यवस्थित करें तथा उपयुक्त स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाकर अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड को वहां व्यवस्थित करें। ठंड के दृष्टिगत पर्याप्त रैन बसेरे संचालित हों तथा वहां पर पर्याप्त मात्रा में कंबल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण को नागरिकों हेतु बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में लोग हुए शामिल
बैठक में स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक टी राम, विधायक डॉ अवधेश सिंह, विधायक डॉ सुनिल पटेल, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, एडीजी जोन पियूष मोर्डिया, अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, डीआईजी वैभव कृष्णा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री रविवार को सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं नेशनल वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
https://ift.tt/pJmeRy7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply