कानपुर के गंगा बैराज के पास चेकिंग कर रहे दो दरोगा और एक होमगार्ड को तेज रफ्तार कार सवार ने उड़ा दिया। हादसे में एक दरोगा और होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक दरोगा मामूली रूप से जख्मी हुआ है। जिस दौरान यह वारदात हुई, कोहना थाना प्रभारी फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। हादसे के बाद कोहना थाने की पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों को हैलट में एडमिट कराया है। हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं। कोहना थाने के अटल घाट चौकी इंचार्ज 40 साल के संजय कुमार मंगलवार रात को गंगा बैराज अटल घाट के पास फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान नवाबगंज से गंगा बैराज की तरफ जा रही एक कार को चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। कार सवार ने पहले तो कार धीमी की लेकिन इसके बाद इकदम से रफ्तार बढ़ा दी और जिक जैक तरह से सड़क पर लगे लोहे के तीन बैरियर को उड़ाते हुए पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए ब्लैक कार सवार भाग निकले। हादसे में कोहना थाने में तैनात दरोगा पूरन सिंह का बायां पैर टूट गया। इसके साथ ही होमगार्ड हरि प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि चौकी इंचार्ज संजय कुमार भी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद कोहना थाना प्रभारी ने फोर्स के साथ कार सवार बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया लेकिन वो भाग निकले। वहीं, दूसरी तरफ घायल पुलिस कर्मियों को पुलिस की एक टीम ने हैलट में एडमिट कराया है। जहां पर जांच के दौरान सामने आया कि दरोगा पूरन सिंह का पैर टूट गया। जबकि होमगार्ड हरि प्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही अटल घाट चौकी इंचार्ज संजय भी घायल हो गए, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई है। तीनों पुलिस कर्मियों का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि एसओ कोहना चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक काली गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, जिकजैक स्टाइल में लगे लोहे के बैरियर के साथ पुलिस कर्मियों को टक्कर मारते हुए बिठूर की तरफ हाईवे से भाग निकला। प्राथमिक जांच में लग रहा है कि अपराधिक प्रवृत्ति के कुछ लोग कार में थे, जो कोई अपराधिक वारदात को अंजाम देकर जा रहे थे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने टक्कर मारते हुए भाग निकले। कार सवारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।
https://ift.tt/hgHwziO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply