संभल के मोहल्ला महमूद खां सराय में स्थित एक पुराने कुएं की खुदाई 46 साल बाद शुरू की गई है। इस कुएं का संबंध 1978 के दंगों से बताया जा रहा है। जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर यह कार्य प्रारंभ किया था, लेकिन कुएं के पास लगे पेड़ और बिजली के तारों के कारण खुदाई में बाधा आ गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार, 1978 के दंगों के दौरान एक व्यापारी रामशरण रस्तोगी की हत्या कर उनके शव को इसी कुएं में फेंक दिया गया था। तीन दिन बाद उनका शव इसी कुएं से बरामद हुआ था। अब 46 साल बाद अधिकारियों ने इस ऐतिहासिक कुएं की खुदाई की प्रक्रिया शुरू की है। खुदाई कार्य में बाधा आने के बाद, अधिकारियों ने वन विभाग को मौके पर बुलाया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मनोज कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में पेड़ हटाने के लिए आवश्यक श्रमबल की व्यवस्था की जाएगी। मनोज कुमार ने आश्वासन दिया कि पेड़ हटाने का काम सुबह तक पूरा कर लिया जाएगा, ताकि खुदाई कार्य बिना किसी रुकावट के फिर से शुरू हो सके। बिजली के तारों की समस्या के समाधान के लिए नगर मजिस्ट्रेट से चर्चा की गई है, और कार्य के दौरान बिजली आपूर्ति बंद करने (शटडाउन) की अनुमति मिल गई है। वन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पेड़ हटाने के बाद कुएं की खुदाई पूरी सुरक्षा के साथ की जाएगी।
https://ift.tt/bUgJ6l2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply