डीडीयू यूनिवर्सिटी के संबद्ध कॉलेज जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा के दौरान घोर लापरवाही देखने को मिली। कॉलेज प्रशासन ने 17 दिसंबर को होने वाले इकोनॉमिक्स 301 की जगह इकोनॉमिक्स 302 और कॉमर्स 302 की जगह कॉमर्स 303 का पेपर बांट दिया। मामला डीडीयू प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों परीक्षाएं निरस्त कर दी गई। यह परीक्षा दूसरी तिथि पर कार्रवाई जाएगी। साथ ही केंद्राध्यक्ष को बदलते हुए मामले की जांच कराने का फैसला लिया है। जानिए पूरा मामला
जेबी महाजन डिग्री कॉलेज, चौरी चौरा में मंगलवार को स्नातक की परीक्षा के दौरान वाणिज्य संकाय द्वितीय वर्ष की इकोनॉमिक्स 301 और कॉमर्स 302 विषय की परीक्षाएं आयोजित थीं। इकोनॉमिक्स के प्रश्नपत्र ईसीओ-301 की जगह 302 बांटा गया। इसी तरह कॉमर्स के परीक्षार्थियों को सीओएम-302 की जगह सीओएम-303 का प्रश्नपत्र बांट दिया गया। बताया जा रहा है कि पेपर बंटने के करीब 15 मिनट बाद छात्रों ने इसकी जानकारी कक्ष निरीक्षकों को दी। कक्ष निरीक्षकों ने तत्काल केंद्राध्यक्ष को सूचना दी। एक दिन पहले ही पेपर बंट जाने की सूचना के बाद कॉलेज प्रशासन ने आनन-फानन में संबंधित छात्रों से पर्चा वापस ले लिया। इसके बाद छात्रों को संबंधित प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए, जिसके बाद परीक्षाएं शुरू हो सकीं। वहीं, इस मामले में परीक्षा नियंत्रक ने जारी अपने आदेश में कहा है कि 17 दिसंबर को निर्धारित प्रश्नपत्र सीओएम-303, ईसीओ-302 की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। अन्य परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार चलती रहेंगी। छात्र ने घर ले जाने की कोशिश की पेपर
बताया जा रहा है कि जब कक्ष निरीक्षक पेपर वापस ले रहे थे, उस दौरान एक छात्र पेपर ले जाकर अपनी बाइक की डिक्की में रख दी थी। कॉलेज प्रशासन ने बाद में उससे प्रश्नपत्र जमा कराया। इस संबंध में कॉलेज के जिम्मेदार कुछ भी बताने से इंकार करने की सूचना है। बदले गए केंद्राध्यक्ष
डीडीयू प्रशासन ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। केंद्राध्यक्ष को हटाकर डॉ. निमिषा राय को नया केंद्राध्यक्ष बनाया गया है। महंत अवेद्यनाथ राजकीय डिग्री कॉलेज, जंगल कौड़िया के प्रो. उमा शंकर प्रसाद को कॉलेज का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मामले का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया
इसके अलावा कॉलेज प्रशासन से पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है। साथ ही जांच समिति को तीन दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। समिति यह देखगी कि परीक्षा के निरस्त होने से विश्वविद्यालय को कितना आर्थिक नुकसान हुआ और इसका जिम्मेदार कौन होगा। उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। समिति की रिपोर्ट और संस्तुतियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पेपर की परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी। समिति की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
इस मामले को लेकर कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। जांच के लिए समिति गठित कर दी गई है। रिपोर्ट और संस्तुतियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोनों पेपर की परीक्षाएं बाद में कराई जाएंगी। संबंधित कॉलेज से केंद्राध्यक्ष को बदल दिया गया है। कॉलेज के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। जांच कमेटी से तीन दिनों के अंदर मामले की रिपोर्ट मांगी गई है।
https://ift.tt/tPXMLxc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply