संसद के शीतकालीन सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा की जानी है। इसके लिए 10 घंटे का समय तय किया गया है। वाराणसी सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे इस चर्चा की शुरुआत करेंगे। सरकार की ओर से लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी हिस्सा लेंगे। यूपी से सपा व कांग्रेस के सांसद भी इस चर्चा के दौरान अपनी बात रखेंगे। इस मुद्दे पर अखिलेश यादव भी अपनी बात रखेंगे। दरअसल राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के मौके पर भारत सरकार की ओर से सालभर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 2 दिसंबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी दलों के प्रतिनिधियों की मीटिंग बुलाई थी। इसमें तय किया गया था कि वंदे मातरम को लेकर 8 दिसंबर को लोकसभा और 9 दिसंबर को राज्यसभा में चर्चा होगी। बंकिम चंद्र ने 7 नवंबर को लिखा था, आनंदमठ में छपा था भारत के राष्ट्रगीत वंदे मातरम को बंकिम चंद्र चटर्जी ने 7 नवंबर 1875 को अक्षय नवमी के पावन अवसर पर लिखा था। यह पहली बार उनकी पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के हिस्से के रूप में छपा था। 1896 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में रवींद्रनाथ टैगोर ने मंच पर वंदे मातरम गाया। यह पहला मौका था जब यह गीत सार्वजनिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर गाया गया। सभा में मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम थीं। शीतकालीन सत्र के पहले 4 दिन की कार्यवाही के बारे में जानिए… ——————- ये खबर भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन : डिंपल यादव इंडिगो मामले पर बोलीं- सरकार मदद करे: देशभर में पैसेंजर परेशान, झगड़े-मारपीट के हालात; दिनेश शर्मा ने कहा- विपक्ष कन्फ्यूज संसद के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को पांचवां दिन है। दोनों सदनों में देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी और कैंसिलेशन का मुद्दा उठा। सपा सांसदों ने भी मामले में सरकार से मदद करने को कहा। वहीं, भाजपा सांसदों ने कहा- सरकार अपना काम कर रही है। इस पर राजनीति करना ठीक नहीं है। सदन के बाहर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, ‘जिस तरह से एयरलाइंस में आज का माहौल है और यात्रियों को दिक्कत हो रही है तो सरकार को कोशिश करनी चाहिए कि जल्द से जल्द इसमें सुधार आए। जो इंडिगो एयरलाइंस को सरकार की तरफ से समर्थन चाहिए वो करना चाहिए, क्योंकि इससे यात्री ही बहुत परेशान हो रहे हैं। तो इस मामले में सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और ज्यादा-ज्यादा सुविधा पहुंचाने का काम करना चाहिए।’ वहीं, भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इंडिगो फ्लाइट कैंसिल वाले ट्वीट पर कहा- ‘विपक्ष दोनों पक्ष बोलेगा। जब सुरक्षा की व्यवस्था न की जाए और मानक का पालन न किया जाए तो कहेंगे कि मानक का पालन नहीं कर रहे और लोगों की सुरक्षा खतरे में डाल रहे हैं। जब मानक का अनुपालन कराया जाने लगे और लोगों के सुरक्षा के लिए नियम कड़े किए जाए तो कहते हैं कि ऐसा क्या हो रहा है। तो मैं समझता हूं वो दोनों तरफ चलते हैं। कन्फ्यूज हैं।’ पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/LKIwGxM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply