लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा बनाए जा रहे ग्रीन कॉरिडोर पर 15 दिसंबर से वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। करीब 2 किलोमीटर की दूरी 5 मिनट में पूरी होगी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पूरे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को 10 दिन में सभी काम निपटाने के निर्देश दिए। 57 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर उपाध्यक्ष के मुताबिक IIM रोड से किसान पथ के बीच करीब 57 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। यह पूरा रास्ता शहर की कनेक्टिविटी को एक नई दिशा देगा। प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में समतामूलक से निशातगंज तक कुल 130 करोड़ रुपए की लागत से तीन बड़े काम किए जा रहे हैं। जिसमें कुकरैल 6 का लेन ब्रिज बन रहा है। ये 240 मीटर लंबा है और 24 मीटर चौड़ा है। इसके निर्माण में 45 करोड़ का खर्च आ रहा है। वही कुकरैल से निशातगंज तक 1.10 किमी सड़क व बंधा चौड़ीकरण पर 40 करोड़ का खर्च आ रहा है। निशातगंज 6 लेन ब्रिज 240 मीटर लंबा है। 24 मीटर चौड़ा है। इसकी लागत 45 करोड़ रुपए है। हनुमान सेतु–डालीगंज–पक्का पुल तक भी बन रही नई कनेक्टिविटी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा के अनुसार ग्रीन कॉरिडोर के आगे के हिस्सों में भी जोर-शोर से काम चल रहा है। इसमें निशातगंज से हनुमान सेतु, हनुमान सेतु से डालीगंज, और डालीगंज से पक्का पुल तक ब्रिज, ROB और बंधे का निर्माण शामिल है। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अजीत सिंह, मनोज सागर, सहायक अभियंता भगत सिंह, अतुल मिश्रा, उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह, मो. इमरान मौजूद रहे।
https://ift.tt/puR8Yfg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply