मेरठ में 15 दिसंबर को होने वाली रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर की बैठक के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने खैरनगर दवा बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया। इसमें उन्होंने प्रांतीय बैठक के संबंध में व्यापारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दवा की बिक्री के संबंध में जो भी समस्या व्यापारी के सामने आती हैं उन सभी को बैठक के माध्यम से उठाकर उनका समाधान करने की अपील की जाएगी। मुख्यमंत्री को भी लिखा पत्र एसोसिएशन के लोगों ने शहर के सभी दवा व्यापारियों से प्रतिबंधित दवाओं की विधिसम्मत खरीद-फरोख्त करने का अनुरोध किया। साथ ही प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र सैनी एवं प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेज कर दवा कोडिंग रैकेट का शीघ्र खुलासा कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया कि जांच के नाम पर किसी भी निर्दोष दवा व्यापारी का उत्पीड़न न हो। दवा बदलने की तारीख हो निर्धारित संगठन ने दवा कंपनियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि एक्सपायरी दवाओं के बदले की अवधि निर्धारित की जाए ताकि व्यापारियों का नुकसान रोका जा सके। आगामी 15 दिसंबर को होने वाली प्रांतीय बैठक में प्रदेशभर से प्रतिनिधि मेरठ पहुंचेंगे। खैरनगर के दवा व्यापारियों ने कहा कि यहां दवा का एक बड़ा हब है, इसकी समस्याओं को लेकर व्यापारी एक जुट होकर अपना पक्ष रखेंगे।
https://ift.tt/GspmOcA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply