भास्कर न्यूज|फतेहपुर फतेहपुर प्रखंड के कालीपाथर गांव में गुरुवार की शाम पंद्रह दिवसीय महारास मेला का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। संयुक्त आयोजन के तहत भगवान श्रीकृष्ण, गणेश समेत विभिन्न देव प्रतिमाओं की पूजा कर मेले की शुरुआत की गई। धार्मिक वातावरण में मंत्रोच्चार और आरती के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर परंपरा को आगे बढ़ाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कालीपाथर में महारास मेला का आयोजन पिछले 19 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। समय के साथ यह मेला क्षेत्र की पहचान बन गया है और प्रत्येक वर्ष यहां श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों की संख्या बढ़ती जा रही है। मेले की विशेषता यह है कि इसमें सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि कई राज्यों से व्यापारी पहुंचते हैं और तरह-तरह के सामानों की दुकानें सजाते हैं। कपड़ों, खिलौनों, घरेलू उपयोग की वस्तुओं, झूले, खाद्य सामग्री आदि के स्टॉल मेले की रौनक बढ़ा रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए मनोरंजन और खरीदारी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। मेले की व्यवस्था को लेकर समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था एवं भीड़ नियंत्रण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।
https://ift.tt/yd8Uu09
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply