हरदोई में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए शुक्रवार को आईटीआई परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्यनिषेध नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती पी.के. वर्मा और जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए। कार्यक्रम में कुल 144 लाभार्थियों को 139 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। इनमें ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और स्मार्ट केन जैसे उपकरण शामिल थे। उपकरण पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी दिखी, और उनके परिजनों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी संजय कुमार निगम ने मंच से दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने दुकान संचालन/निर्माण सहायता, दिव्यांग पेंशन, सहायक उपकरण वितरण, कौशल विकास प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। निगम ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी दिव्यांगजन सुविधाओं और अधिकारों से वंचित न रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हरदोई, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन तथा उनके परिजन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि दिव्यांगजन समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
https://ift.tt/zFVNenw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply