DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

14 BLO डिजिटाइजेशन-मैपिंग में उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित:बाराबंकी DM ने की 100% डिजिटाइजेशन, 90% मैपिंग सुनिश्चित करने की अपील

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान-2026 के तहत बाराबंकी जनपद में निर्वाचन कार्यों को अधिक पारदर्शी, शुद्ध एवं तकनीकी रूप से उन्नत बनाने के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में, गुरुवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने अभियान के लक्ष्यों को समय से पूर्व पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 14 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन बीएलओ ने अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में 100% डिजिटाइजेशन और 90% से अधिक मैपिंग का कार्य पूरा किया है। उनके इस प्रयास से जनपद में अभियान को नई गति एवं मजबूती मिली है। इससे पहले भी चार बीएलओ को सर्वप्रथम कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित बीएलओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इनके प्रयास जनपद को राज्य स्तर पर एक आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करने में सहायक होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री निरंकार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सम्मानित बीएलओ से अपील की कि जिस प्रकार उन्होंने उत्कृष्ट कार्य कर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए हैं, उसी प्रकार वे अपने साथ कार्यरत अन्य बीएलओ को भी प्रेरित एवं सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जनपद का लक्ष्य 100% डिजिटाइजेशन और 90% से अधिक मैपिंग हासिल करना है। डीएम ने जोर दिया कि इन लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त कर उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि टीमवर्क और समन्वय से यह लक्ष्य अवश्य हासिल होगा। सम्मानित बीएलओ की सूची में 266-कुर्सी विधानसभा से भाग 455 के श्री मोहम्मद याकूब अज़ीज़ुल हक़ (सहायक अध्यापक); 267-रामनगर विधानसभा से भाग 35 के श्री रामकरन (अनुदेशक), भाग 98 के श्री धीरेंद्र कुमार (शिक्षक), भाग 108 के श्री रोहित कुमार यादव (पंचायत सहायक), भाग 152 के श्री संजय कुमार पांडेय (अनुदेशक); 268-बाराबंकी विधानसभा से भाग 155 की श्रीमती प्रीति (सहायक अध्यापक), भाग 170 के श्री रामजी बाजपेयी (अनुदेशक); और 269-जैदपुर विधानसभा से भाग 139 के श्री कमिश्नर (रोजगार सेवक) शामिल हैं।


https://ift.tt/S8LioEy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *