दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के ललित कला और संगीत विभाग के स्नातक तृतीय सेमेस्टर के पुराने पाठ्यक्रम के जिन छात्र- छात्राओं को बैक पेपर देना है
उनकी परीक्षा नए पाठ्यक्रम के साथ आयोजित किया गया है। पुराने पाठ्यक्रम के बैक पेपर के छात्र/छात्रों की परीक्षा नए पाठ्यक्रम के साथ कराने का प्रस्ताव दिया गया। जिसके आधार पर कुलपति के आदेश के बाद इन परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। जिसमें बीए थर्ड सेमेस्टर की प्रश्न पत्र कोड FMV201F/FMV201, FMP201F/FMP201 और PHED201F/PHED201 की परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 11:30 बजे से 01:00 तक होगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। प्रोफेसर देवेंद्र मेमोरियल लेक्चर का आयोजन 28 नवंबर को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में प्रोफेसर देवेंद्र मेमोरियल लेक्चर (तीसरा) का आयोजन 28 नवंबर को किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के सभागार में दोपहर 3: 00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर गणित विभाग के डॉ. राजेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित हैं। वे अपने व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों और शोधार्थियों को ब्लैक होल के भौतिक विज्ञान और उसका गणितीय मॉडल से छात्रों को प्रेरित करेंगे। भौतिकी विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि यह व्याख्यान श्रृंखला विभाग की एक दीर्घकालिक शैक्षणिक परंपरा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा, अनुसंधान दृष्टि और अंतर्विषयी संवाद को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
https://ift.tt/90YpWR4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply