रामपुर के चमरौआ बाल विकास परियोजना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की सुविधाओं को सुदृढ़ करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शीतलहर के चलते आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के बावजूद निदेशालय से प्राप्त शिशु डेस्क और फोम मैट केंद्रों तक पहुंचाए जा रहे हैं, ताकि केंद्र खुलते ही बच्चों को बेहतर और सुरक्षित माहौल मिल सके। परियोजना की सीडीपीओ कांति देवी के नेतृत्व में चमरौआ क्षेत्र के कुल 126 आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री को सभी केंद्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सीडीपीओ कांति देवी ने बताया कि शीतलहर के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश है, इसलिए इस समय का उपयोग आवश्यक सामग्री के वितरण में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी 126 केंद्रों पर शिशु डेस्क और फोम मैट भेजे जा रहे हैं, जिससे केंद्र खुलने पर बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को पांच शिशु डेस्क और पंद्रह फोम मैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे छोटे बच्चों के बैठने और अध्ययन के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और आरामदायक वातावरण सुनिश्चित होगा। सीडीपीओ के अनुसार यह कार्य दो दिनों के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। सामग्री वितरण के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं और पूरे कार्य की लगातार निगरानी की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से आंगनबाड़ी केंद्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा और बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी।
https://ift.tt/uUiVShn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply