मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 8 दिसंबर को गाजियाबाद में रहेंगे। नेहरु नगर स्थित यशोदा अस्पताल के पास सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा और संघ का कार्यक्रम है, जिसमें सीएम योगी शामिल होंगे। यहां संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक है। इसके बाद SIR को लेकर भी सीएम बैठक कर सकते हैं। 1600 जवान लगाए एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड और डीएम रविंद्र मांदड़ व अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात मार्ग और पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया। भीड़ प्रबंधन के लिए वैकल्पिक रूट और पुलिस बल की तैनाती पर भी चर्चा की गई।
सड़कों पर पानी का छिड़काव इस बीच नगर निगम की टीम ने भी कार्यक्रम स्थल से जुड़े इलाके की सफाई शुरू कर दी है। पुराने और सूखे पेड़ काटे गए हैं, ताकि सुरक्षा में कोई बाधा न आए और यातायात सुचारु रहे। पुलिस लाइन के बाहर सड़कों पर टैंकर छिड़काव कर रहे हैं, जिससे धूल मिट्टी न उड़े।
यह दौरा सीएम योगी आदित्यनाथ का 12 दिनों के भीतर गाजियाबाद का तीसरा कार्यक्रम है। इससे पहले 27 नवंबर को वे मुरादनगर स्थित तरुणसागर तीर्थ में गुफा मंदिर के उद्घाटन में पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष के बेटे की शादी में हिस्सा लिया था। सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था में करीब 1600 जवान लगाए हैं। आज डिप्टी सीएम भी शहर में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शहर में रहेंगे। लोक निमार्ण विभाग के निरीक्षण भवन में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ भेंट करेंगे। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भी पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
https://ift.tt/an9RMxf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply