बीते 11 नवंबर से चल रहीं छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से सम्बद्ध कालेजों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं में 12 दिनों में 31 नकलचियों को पकड़ा गया है। पकड़े गए नकलचियों में कानपुर नगर के अलावा फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव व अन्य जिलों के भी हैं। बताते चलें कि इस परीक्षा में सात जनपदों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, इटावा, औरैया, फर्रूखाबाद, कन्नौज) के कुल 416840 छात्र छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा हेतु कुल 58 नोडल केन्द्र एवं 414 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। किस दिन कहां पकड़े गए 13 नवंबर को बीएससी तीसरे साल की परीक्षा में श्री कल्याण सिंह डिग्री कालेज, कन्नौज बीएससी तृतीय वर्ष के एक व श्री सागर सिंह सोमवती महाविद्यालय, जहानगंज, फर्रूखाबाद के दो छात्रों को अनुचित साधन प्रयोग में पकडा गया। 14 नवंबर को बीएस दूसरे साल की परीक्षा में श्री सागर सिंह सोमवती महाविद्यालय, जहानगंज, फर्रूखाबाद के दो छात्र व एक छात्रा को पकड़ा गया। 15 नवंबर को अर्मापुर पीजी कालेज कानपुर में बीसीए तृतीय सेमेस्टर में एक छात्र अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ा गया। इसके अलावा 17 नवंबर को बीसीए पहले सेमेस्टर की परीक्षा में अर्मापुर पीजी कालेज कानपुर से एक, डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप इन्स्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्टडीज के दो छात्र नकल करते धरे गए। इनके अलावा बीसीए तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में चार व चौधरी महादेव प्रसाद महाविद्यालय, उन्नाव से एक छात्र अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ा गया। 18 नवंबर को अर्मापुर पीजी कालेज कानपुर से एक, पीएसआईटी कानपुर से एक, कानपुर इन्स्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन से एक, दयानन्द एकेडमिक ऑफ मैनेजमेन्ट, स्टडीज, गोविन्द नगर से तीन व जागरण कालेज ऑफ आर्टस सांइस एण्ड कामर्स, से एक छात्र अनुचित साधन प्रयोग में पकड़ा गया। वहीं, 19 नवंबर को एक्सिस इन्स्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन कानपुर का एक, डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप इन्स्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर स्ट्डीज से एक, कानपुर इन्स्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन से दो, दयानन्द एकेडमिक ऑफ मैनेजमेन्ट स्ट्डीज से एक, अर्मापुर पीजी कालेज से एक व श्री नारायण गर्ल्स कालेज, उन्नाव से एक छात्र को नकल करते धरा गया। 21 व 22 नवंबर को लगातार दो दिनों तक श्री पहुंची लाल महाविद्यालय फर्रूखाबाद से एक एक छात्र को पकड़ा गया। फर्रूखाबाद के कालेजों में लगातार पकड़ी गई नकल श्री सागर सिंह सोमवती महाविद्यालय, जहानगंज, फर्रूखाबाद में 13 व 14 नवंबर को लगातार एक एक नकलची को पकड़ा गया। इसके अलावा 21 व 22 नवंबर को श्री पहुंची लाल महाविद्यालय, फर्रूखाबाद से एक एक छात्र को नकल करते धरा गया। उड़न दस्ते व कंट्रोल रुम से निगरानी परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि कालेजों में चल रही परीक्षाओं में कंट्रोल रुम व उड़न दस्तों के जरिए निगरानी की जा रही है। नकल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। आगे भी नकल करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी। अर्मापुर में पकड़े गए सबसे ज्यादा नकलची कानपुर स्थित अर्मापुर पीजी कालेज में भी नकलची धड़ल्ले से पकड़े जा रहे हैं। यहां पर 15, 17, 18 व 19 नवंबर को हुई परीक्षाओं में नकलचियों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा नकलची साइंस व प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं में पकड़े जा रहे हैं।
https://ift.tt/Glcy3Sb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply