जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेड़ा में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 12वीं कक्षा के छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अग्रिम धानुकर, पुत्र प्रमोद धानुकर, निवासी कैनाल रोड, कानपुर नगर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, अग्रिम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र था और पढ़ाई के लिए अपनी मां प्रीती धानुकर व नानी ऊषा रानी के साथ उरई में रह रहा था। गुरुवार दोपहर वह प्री-बोर्ड परीक्षा देकर घर लौटा था। इसी दौरान उसकी मां और नानी बाजार से सामान खरीदने चली गई थीं। नानी ने खिड़की से झांककर देखा शाम को घर लौटने पर दोनों ने देखा कि अग्रिम का कमरा अंदर से बंद है। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। नानी ऊषा रानी ने दरवाजे के ऊपर बनी खिड़की से झांककर देखा, तो अग्रिम दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना तत्काल उसके पिता प्रमोद धानुकर को दी गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई की। हालांकि, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद शव को कानपुर नगर स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिली थी और मौके पर आवश्यक कार्रवाई की गई है। परिजनों की सहमति न होने के कारण शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया।
https://ift.tt/tke10EY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply