फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में एक क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जिजौली निवासी 16 वर्षीय मयंक चौहान 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मंगलवार को परिजनों ने उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। झटका लगने से जमीन पर गिरा मयंक अपने भाई कृष्णा चौहान के साथ प्रतिदिन की तरह क्रिकेट अकादमी गया था। क्रिकेट मैदान के पास ही एक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। खेलते समय मयंक की गेंद निर्माणाधीन क्षेत्र में चली गई। गेंद लेने के दौरान वह नीचे झुकी हुई 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया और बिजली का झटका लगने से जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद प्रशिक्षण केंद्र में हड़कंप मच गया। कोच के मैनेजर पावन शर्मा ने तुरंत घायल मयंक को फिरोजाबाद के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे आगरा ले गए। आगरा के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल रेफर कर दिया है। लापरवाही का आरोप लगाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों और मयंक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हाईटेंशन लाइन काफी नीचे झुकी हुई थी और शिकायतें मिलने के बावजूद विभाग ने इसे ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। बिजली विभाग मामले की जांच इस घटना से क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। वे जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस और बिजली विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।
https://ift.tt/ERZsDMN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply